कैसें चुनें अपना मेजर

अमेरिका में पढ़ाई की योजना बना रहे विद्यार्थियों को अपना मेजर चुनते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

माइकल गलांट

जुलाई 2019

कैसें चुनें अपना मेजर

विद्यार्थियों के पास मेजर चुनने के लिए ढेरों विकल्प होते हैं और बहुत-से लोगों के लिए यह काम मुश्किल भरा हो जाता है। फोटोग्राफ © गेटी इमेजेज

अर्थशास्त्र से लेकर मानवशास्त्र, पर्यावरण जीव विज्ञान से लेकर खगोल विज्ञान, संगीत थियेटर से लेकर अकाउंटिंग, मेजर विषय का चयन करते वक्त विद्यार्थियों के पास बहुत-से विकल्प होते हैं। कई विद्यार्थियों के लिए यह काम बड़ा कठिन  हो सकता है। लेकिन यदि विद्यार्थी अपने दिमाग में कुछ बातों का ध्यान रखें तो बढि़या और अच्छी जानकारी के आधार पर विकल्प चुन पाएंगे।

नौकरियों पर निगाह

वे कौनसी कंपनियां हैं जो लोगों को नौकरी पर रख रही हैं? उदाहरण के तौर पर, यदि आप पाएं कि हर जगह डाटा साइंटिस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विशेषज्ञ या यूजर इंटरफेस/यूजर एक्सपीरियंस डिजाइनर की ही मांग है और आपको यह क्षेत्र लुभाता है, तो फिर आपके लिए कंप्यूटर साइंस प्रोग्रामों पर नज़र डालना अच्छी शुरुआत हो सकती है।

कमाई का सवाल

आपको कॉलेज की पढ़ाई के बाद कितने पैसे कमाने की आवश्यकता पड़ेगी जिससे कि आपके वित्तीय उत्तरदायित्व पूरे हो पाएं? खास क्षेत्रों में नौकरियों की संख्या में अनुमानित वृद्धि और औसत वेतन के बारे में बहुत-सी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है। इसलिए अपना शोध करें और चयन करते समय धन की आवश्यकता पर भी गौर करें।

कार्यस्थल का मसला

क्या आप प्रो़फेसर बनना चाहते हैं? इस बात को याद रखें कि आपके पसंदीदा क्षेत्र में प्रो़फेसर बनने के अवसर दुर्लभ और प्रतिस्पर्धी हो सकते हैं और हो सकता है आपको अपने घर से बहुत दूर जाना पड़े। या फिर अपने घर के पास ही उपलब्ध अवसरों पर नज़र डालें। उदाहरण के तौर पर, क्या आपका गृह शहर स्वच्छ ऊर्जा के स्टार्ट-अप का केंद्र है? यदि ऐसा है तो फिर बिज़नेस, पर्यावरण इंजीनियरी या डिज़ाइन के क्षेत्र में आपको अपने घर के पास ही नौकरी हासिल करने में सफलता मिल सकती है।

प्रोत्साहित रहें

ऐसे मेजर का चयन करें जो आपमें दिलचस्पी जगाए। आप सीखने को लेकर जितने उत्साहित होंगे, आप अपनी पढ़ाई से उतना ही लाभ ले पाएंगे और खुद को एक सफल कॅरियर शुरू करने के लिए तैयार कर सकेंगे।

माइकल गलांट गलांट म्यूज़िक के संस्‍थापक और सीईओ हैं। वह न्यू यॉर्क सिटी में रहते हैं।


टैग

टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *