स्कूल में कॉलेज जीवन का अनुभव

अमेरिका में कई ऐसे पाठ्यक्रमों की व्यवस्था है जो हाईस्कूल के विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्म अवकाश के दौरान विश्वविद्यालय जीवन का अनुभव कराते हैं और वह भी पढ़ाई के किसी दबाव के बिना।

हिलैरी होपोक

अप्रैल 2023

स्कूल में कॉलेज जीवन का अनुभव

प्री-कॉलेज प्रोग्राम अंडरग्रेजुएट पढ़ाई का अनुभव लेने और पूरी दुनिया के साथी विद्यार्थियों से संपर्क बनाने का बढ़िया तरीका है। (फोटोग्राफः साभार अर्नव गर्ग)

हाईस्कूल में पढ़ने वाले वे अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी जो अमेरिका में अंडरग्रेजुएट शिक्षा लेना चाहते हैं, किसी भी विश्वविद्यालय के पूर्ण पाठ्यक्रम में दाखिला लिए बिना कॉलेज जीवन का अनुभव ले सकते हैं। बोस्टन यूनिवर्सिटी, ब्राउन यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो में हाईस्कूल विद्यार्थियों के लिए गर्मियों में ऐसे पाठ्यक्रमों का संचालन होता है जहां विद्यार्थी के लिए परिसर में रहने और निजी तौर पर कक्षाओं में शामिल होने या फिर गर्मियों में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में पंजीकृत होने के विकल्प मौजूद हैं।

दो से सात ह़फ्तों के लिए उपलब्ध इन शैक्षिक पाठ्यक्रमों में हाईस्कूल विद्यार्थियों के लिए हरेक परिसर अपने समृद्ध संसाधनों का इस्तेमाल करता है। ये पाठ्यक्रम अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम की कई बारीकि यों को अनुभव करने के शानदार मौके हैं। बिना क्रेडिट वाले पाठ्यक्रमों को लेकर विद्यार्थी ग्रेड की परवाह किए बिना अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सकते हैं या फिर वे इसमें शैक्षिक ग्रेड लाकर कॉलेज में प्रवेश की अपनी दावेदारी को मजबूत कर सकते हैं।

वैश्विक संपर्क की राह

प्री-कॉलेज पाठ्यक्रमों के दौरान, हाईस्कूल के विद्यार्थी दुनिया भर के अपने सहपाठियों और पेशेवरों के साथ अटूट संपर्क बना सकते हैं, जैसा कि नई दिल्ली के अर्नव गर्ग और बेंगलुरू के अथर्व शुक्ला ने किया।

अथर्व समर कोर्स में अपने समय को याद करते हुए कहते हैं कि वह बेहद ‘‘दिलचस्प और उपयोगी’’ था। साल 2022 में उन्होंने शिकागो यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोफिजिक्स विभाग के माध्यम से इन पर्सन क्रेडिट समर कोर्स फीजिक्स ऑफ स्टार्स में हिस्सा लिया। वह बताते हैं, ‘‘एस्ट्रोनॉमी और एस्ट्रोफीजिक्स विभाग के प्रोफेसर एमेरिटस, रिचर्ड क्रॉन और तीन अन्य ग्रेजुएट विद्यार्थियों ने भौतिकी, गणित और एस्ट्रोफीजिक्स के मूलभूत सिद्धांतो के बारे में पढ़ाया।’’ उनका कहना है, ‘‘मैं इस बात की वाकई तारीफ करना चाहूंगा कि उन्होंने पाठ्यक्रम के दायरे से आगे जाकर हमारी जिज्ञासाओं को शांत करने में दिलचस्पी दिखाई। हमने सूर्य और चंद्रमा की कक्षाओं के बारे में पार्टिकल फीजिक्स के सुपरसिमेट्री सिद्धांतों पर एक सामूहिक प्रोजेक्ट को पूरा किया।’’ उनके लिए,पाठ्यक्रम का मुख्य आकर्षण विश्व प्रसिद्ध अपवर्तक यर्कीस टेलिस्कोप को देखना था।

अर्नव ने 2021 में क्रेडिट के लिए शिकागो यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन समर कोर्स पाथवेज़ इन इकोनॉमिक्स को पूरा किया। यह माइक्रोइकोनॉमिक्स, मैक्रोइकोनॉमिक्स, गेम थ्योरी और कंज्यूमर थ्योरी की गहन पढ़ाई की थी। विभिन्न देशों के 70 विद्यार्थियों को 20 विद्यार्थियों के समूहों में बांट दिया गया था और उन्हें विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभिन्न प्रोफेसर पढ़ाते थे।

अगले वर्ष 2022 में, अर्नव ने शिकागो यूनिवर्सिटी के परिसर में एक समर सेशन में ग्रेड 10 के उन 8 अन्य विद्यार्थियों के साथ हिस्सा लिया जो इंट्रोडक्शन टू स्पेशल रिलेटिविटी संबंधी पाठ्यक्रम के शुरुआती सत्र के लिए योग्य पाए गए।

अर्नव बताते हैं, ‘‘हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट विद्यार्थी निक एगिया ने उन्हें पाठ्यक्रम पढ़ाया और रिलेटिविटी पर आइंस्टीन के जटिल विचारों को हमें बहुत ही आसान शब्दों में समझाया। शिक्षण, होमवर्क और सहपाठियों के साथ चर्चा ने उन तीन ह़फ्तों को हमारे लिए बहुत आकर्षक और फायदेमंद बना दिया।’’ उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम का उनका सबसे पसंदीदा हिस्सा अंतिम दो दिन थे, जब उन्होंने ब्लैक होल और टाइम ट्रेवल के बारे में पढ़ा।

शिकागो यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए छह प्री-कॉलेज पाठ्यक्रम हैं जिन्हें ऑनलाइन और इन पर्सन दोनों ही तरह से किया जा सकता है। समर इमर्शन प्रोग्राम में अंडरग्रेजुएट स्तर के पाठ्यक्रमों को वर्कशॉप, परिचर्चा, रिसर्च प्रोजेक्टों और अन्य गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाया जाता है। इस पाठ्यक्रम के तहत, स्टेम विषयों से लेकर, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, मीडिया, रचनात्मक लेखन और कंप्यूटर कोडिंग जैसे विषय भी पढ़ाए जाते हैं। समर कॉलेज जैसे दूसरे पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को एक रेजिडेंशियल या ऑनलाइन विद्यार्थी के रूप में उपलब्ध होते हैं।

शिकागो यूनिवर्सिटी आने वाले अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराती है। सहायता ज़रूरत और पाठ्यक्रम के शुल्क के हिसाब से अलग-अलग होती है लेकिन यूनिवर्सिटी समर इमर्शन प्रोग्राम के लिए सीमित संख्या में पूर्ण और आंशिक सहायता पैकेज उपलब्ध कराती है। पूर्ण वित्तीय सहायता में शिक्षण शुल्क के अलावा भोजन और रिहाइश का खर्च भी शामिल होता है।

कॉलेज जीवन से परिचय

प्रत्येक वर्ष दुनिया भर के हाईस्कूल विद्यार्थी बोस्टन यूनिवर्सिटी के समर प्री-कॉलेज प्रोग्राम जैसे प्रोग्रामों का फायदा उठाते हैं। ग्रेड 11 और 12 के विद्यार्थी छह ह़फ्तों के हाईस्कूल ऑनर्स प्रोग्राम और कॉलेज क्रेडिट के 80 पाठ्यक्रमों में से अपनी पसंद के कोर्स को चुन सकते हैं। वे एक्सपेरीमेंटल साइकोलॉजी, मेडिसिन और रचनात्मक लेखन जैसे विषयों के अध्ययन के लिए यूनिवर्सिटी के तीन ह़फ्तों के एकेडमिक इमर्शन प्रोग्राम में पंजीकरण करा सकते हैं।

यूनिवर्सिटी में ग्रेड 10,11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए दो ह़फ्ते, दो सेमिनार समर चैलेंज प्रोग्राम उपलब्ध होने के साथ 8वीं, 9वीं और 10वीं ग्रेड के विद्यार्थियों के लिए एक ह़फ्ते का समर प्रिव्यू प्रोग्राम भी उपलब्ध है।

बोस्टन यूनिवर्सिटी में ग्रीष्म सत्र हाईस्कूल प्रोग्रामों के एसोसिएट डायरेक्टर अमांडा काउत्ज़मैन के अनुसार, ‘‘बोस्टन यूनिवर्सिटी के प्री-कॉलेज प्रोग्राम वह सब कुछ प्रस्तुत करते हैं जो शीर्ष वरीयता वाली इस यूनिवर्सिटी और बोस्टन शहर के पास है। विद्यार्थियों का कॉलेज के शिक्षण और जीवन से परिचय होता है और भविष्य में उनकी शैक्षिक दिलचस्पियों को तलाशने में सहायता दी जाती है।’’

हाई स्कूल के विद्यार्थियों के लिए ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्री-कॉलेज प्रोग्राम समर एट ब्राउन (स्ह्वद्वद्वद्गह्म्क्ख्ह्म्श2ठ्ठ) में 300 से अधिक गैर क्रेडिट कोर्सेज़ उपलब्ध कराए जाते हैं। यूनिवर्सिटी ऑन कैंपस दो अतिरिक्त पाठ्यक्रम भी उपलब्ध कराती है, जिसमें 9वीं और 10वीं में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए स्टेम विषयों के प्रोग्राम और सामाजिक दायित्व नेतृत्व का गुर सीखने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए लीडरशिप इंस्टीट्यूट शामिल है। इसके अलावा, ब्राउन का ऑनलाइन प्री-बैकलॉरिएट प्रोग्राम ग्रेड 12 में आने वाले विद्यार्थियों को सात हप्तों के क्रेडिट पाठ्यक्रम में ब्राउन के अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों के साथ अध्ययन का अवसर दिया जाता है।

मुंबई की अनंदिता गोयल ने 2022 में 15 दूसरे विद्यार्थियों के साथ ब्राउन यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग डिजाइन स्टूडियो पाठ्यक्रम में पंजीकरण कराया था। उनके शुरुआती असाइनमेंट में उन्हें एक ऐसे इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट को करना था जो वास्तविक जीवन के हादसे से संबंधित था। उसके बाद वे उन तीन लोगों के समूह का हिस्सा बनीं जिन्हें एडजेस्टेबल फर्नीचर पीस बनाने का जिम्मा सौंपा गया था। अनंदिता का कहना है, ‘‘लेजर डिजाइन और कटिंग पर एक संक्षिप्त सत्र के बाद हमने उस उपकरण का इस्तेमाल कॉफी-डायनिंग टेबल बनाने में किया जिसे विद्यार्थियों के अध्ययन की डेस्क में भी तब्दील किया जा सकता था।’’

चुनौतियों से पार पाना

जैसी कि उम्मीद की जा सकती है, हाईस्कूल के विद्यार्थियों को इस परिवेश में चुनौतियों के साथ अनुकूलन के हालात से जूझना होता है। अनंदिता बताती हैं, ‘‘मैंने अब तक अपने जीवन को एक ही राष्ट्रीयता वाले लोगों के साथ संवाद करते हुए बिताया था, कॉलेज जीवन का अनुभव मेरे लिए बहुत अलग किस्म का था। ब्राउन ने बहुत सारी सामाजिक गतिविधियों और भ्रमण के अवसर उपलब्ध कराए। हम बेसबॉल का खेल देखने गए, जिसे न तो मैं देखती थी और न ही उसके बारे में कुछ समझती थी। लेकिन वह मेरे लिए नया अनुभव था और किसी खेल आयोजन में जाने का यह मेरे लिए दूसरा मौका था।’’

अथर्व के अनुसार, ‘‘शिकागो यूनिवर्सिटी में मेरा अनुभव आंखें खोल देने वाला था। मैंने बहुत-सी चीजें पहली बार अनुभव से सीखीं। रेस्टोरेंट खोजे, अलग संस्कृति के साथ तालमेल करना सीखा और अपने कपड़े धोना सीखा।’’ उन्होंने बताया कि रिलेटिविटी पर पाठ्यक्रम ने होमवर्क करने के दौरान उन्हें कक्षा के बाद अपने सहपाठियों से चर्चा के लिए प्रोत्साहित किया। वह कहते हैं, ‘‘मैंने अमेरिका और दूसरे देशों के विद्यार्थियों के साथ प्रगाढ़ संबंध बनाए। और मैं अभी भी दुनिया भर में अपने मित्रों के साथ ऑनलाइन या फोन के माध्यम से संपर्क में बना हुआ हूं।’’

हिलैरी होपोक स्वतंत्र लेखिका, पूर्व समाचारपत्र प्रकाशक और रिपोर्टर हैं। वह ऑरिंडा, कैलिफ़ोर्निया में रहती हैं।



टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *