शहरों में गर्मी की तपन

शोधकर्ताओं ने गर्मी के दबाव और कार्बन उत्सर्जन के बीच रिश्तों की पड़ताल की है और यह भी समझने का प्रयास किया है कि शहरी क्षेत्रों में गर्मी की तपन का अहसास क्यों ज्यादा महसूस किया जाता है।

जैसन चियांग

जून 2022

शहरों में गर्मी की तपन

बड़े शहर लू के थपेडो़ं के दौरान बहुत ज्यादा गर्म हो जाते हैं क्योंकि उस दौरान फुटपाथ और इमारतों से काफी गर्मी विकीर्ण या प्रसारित होती है और इससे तापमान बढ़ जाता है। अगर इसमें वैश्विक गर्मी और शहरों की बढ़ती आबादी को जोड़ दें तो इसका मिलाजुला असर बहुत खतरनाक दिखता है और घातक गर्मी के थपेड़ों से और ज्यादा लोगों के लिए खतरे की आशंका बढ़ जाती है।

नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज़ द्वारा प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट ‘‘ग्लोबल अरबन पॉपुलेशन एक्सपोज़र टू एक्सट्रीम हीट’’ के अनुसार पिछले 4 दशकों में दुनिया के सबसे बड़े 10,000 शहरी इलाकों में गर्मी के थपेड़ों का प्रकोप करीब 200 गुणा बढ़ गया है।

हाल के दशकों में, करोड़ों लोग ग्रमीण इलाकों से निकल कर शहरी क्षेत्रों में आ बसे हैं जो तकरीबन दुनिया की आधी आबादी के बराबर है। यहां तापमान ग्रामीण इलाकों की तुलना में ज्यादा है क्योंकि  यहां प्रचुर मात्रा मेंकंक्रीट, डामर और दूसरी अभेद्य सतहों में गर्मी एकत्र रहती है जिसे अरबन हीट आईलैंड इफेक्ट के नाम से जाना जाता है। इस अध्ययन के मुख्य शोधकर्ता और सहलेखक कैस्केड तुहोल्स्के के अनुसार, ‘‘इसका बहुत व्यापक असर पड़ता है।’’

तुहोल्स्के के अनुसार, ‘‘यह बीमारियों और मृत्युदर को बढ़ाता है। यह लोगों की कार्यक्षमता पर असर डालता है और आर्थिक उत्पादन को घटाता है। यह पहले से मौजूद स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को और बढ़ा देता है।’’ तुहोल्स्के कोलंबिया यूनवर्सिटी के सेंटर फॉर इंटरनेशनल अर्थ साइंसेज़ इंफॉर्मेशन नेटवर्क में कार्यरत हैं और अर्थ इंस्टीट्यूट के पोस्टडॉक्टरल रिसर्च साइंटिस्ट हैं।

उनके शोध समूह ने 1983 से 2016 के बीच 13000 से ज्यादा शहरों में सैटेलाइट से मिलने वाली इंफ्रारेड तस्वीरों और रोजाना के अधिकतम ताममान और आर्द्रता को मापने वाले जमीन पर मौजूद हजारों उपकरणों से मिलने वाली रीडिंग के समन्वय का काम किया है।

तुहोल्स्के स्पष्ट करते हैं, ‘‘हीट को अक्सर साइलेंट किलर कहा जाता क्योंकि पृथ्वी पर लू और उसके असर के बारे में हमारे पास आंकड़ों की कमी है।’’  उनके अध्ययन में वेट बल्ब ग्लोब टेंपरेचर के मानक पर 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान को एक्सट्रीम हीट के रूप में परिभाषित किया गया है। यह हकीकत में हीट इंडेक्स के 41 डिग्री सेल्सियस या 106  डिग्री फॉरेनहाइट के ताप पर महसूस की जाने वाली गर्मी के बराबर है। इस तापमान में सबसे स्वस्थ लोग भी घरों से बाहर काम कर पाने में दिक्कत महसूस करते हैं। अस्वस्थ व्यक्ति बहुत ज्यादा बीमार पड़ सकता है या यहां तक कि उसकी मौत भी हो सकती  है।

अध्ययन के नतीजों में यह बात सामने आई है कि शहरी ताप ने करीब 1.7 अरब लोगों पर असर डाला है जो कि दुनिया की करीब एक चौथाई आबादी है। शहरी ताप के दबाव से हर साल इन इलाकों में रहने वाले करीब एक-तिहाई लोग प्रभावित होते हैं जबकि, शहरी आबादी में करीब दो-तिहाई वृद्धि दर्ज की गई है।

तुहोल्स्के का कहना है कि अध्ययन का उद्देश्य नीति तैयार करने वालों की इस तरह से मदद करना है जिससे कि वे खतरे के दायरे में आने वाले लोगों के संरक्षण के लिए रणनीति बना सकें। वह कहते हैं, ‘‘हितधारकों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि किस शहर को किस चीज़ की जरूरत है। हमारे आंकड़े यह बता सकते हैं कि किसी शहर को अधिक सेवाओं के लिए योजनाओं की जरूरत है या फिर और ज्यादा गर्मी और उमस से भरे दिनों के बारे में भी हम बता सकते हैं।’’

गर्मी में अंतर का अध्ययन

बेंगलुरू के सेंटर फॉर रिसर्च इन अरबन अफेयर्स, इंस्टीट्ूट फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज में प्रोफेसर कला सीताराम श्रीधर, लगातार शहरीकरण और शहरों में गर्मी के दबाव के बीच अंतर-संबंधों का गहराई से अध्ययन कर रही हैं और वह भी खासतौर पर भारतीय शहरों के बारे में। वर्ष 2020 -21 में  फुलब्राइट-नेहरू प्रोजेक्ट के तहत उन्होंने भारतीय शहरों के उपनगरों के क्षेत्रीय विभेद और उनके कारणों को समझने पर ध्यान केंद्रित किया।

तुहोल्स्के की तरह श्रीधर भी बढ़े शहरी क्षेत्र और शहरी गर्मी के दबाव के बीच सीधा-सीधा संबंध देखती हैं। उनका कहना है, ‘‘मैंने भारतीय शहरों में जो एक खास तरह की बात देखी वह है, यहां समृद्ध शहर ज्यादा गर्म हैं जबकि अपेक्षाकृत गरीब शहर ठंडे हैं। उच्च आय, कारों के इस्तेमाल और उससे जुड़े उत्सर्जन, जरूरत के हिसाब से सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था का अभाव और ठोस कचरे के निस्तारण और उसे जलाकर नष्ट करने के तरीके जैसे कारण प्राथमिक तौर पर शहरी इलाकों में ज्यादा गर्मी के कारण हैं।’’

श्रीधर का सबसे हालिया शोध ऐसे कार्बन उत्सर्जन पर केंद्रित है जिसका संबंध मध्यम और लंबे समय तक भारतीय शहरों में तापमान के अनुमान से है। वह कहती हैं कि, कोविड-19 महामारी ने वास्तव में शहरों में गर्मी के बढ़ते दबाव को कम किया है क्योंकि इस दौरान लोग घरों से कम बाहर निकले और वे घर से ही अपने काम करने को मजबूर थे। उनके अनुसार, ‘‘मेरे प्रारंभिक अनुमानों से पता चलता है कि, अगर मौजूदा रुझान बना रहा तो भारतीय शहर साल 2030 तक  औसतन 0.82 मीट्रिक टन प्रति व्यक्ति कार्बन उत्सर्जन और 2050 तक 1.17 मीट्रिक टन प्रति व्यक्ति औसतन कार्बन उत्सर्जन कर सकते हैं।’’

तात्कालिक समाधान

भविष्य की बात करें तो तुहोल्स्के और श्रीधर दोनों ही इस बात पर सहमत हैं कि शहरी ताप की चुनौती से निपटने के लिए फौरी तौर पर उत्सर्जन को कम करने की जरूरत है। तुहोल्स्के का कहना है, ‘‘शहरों में गर्मी के दबाव को कम करने के लिए जो सबसे पहला काम हम कर सकते हैं, वह है तेजी के साथ ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करना। अगर हम अपनी ऊर्जा व्यवस्था में बदलाव करें तो हम अत्यधिक गर्मी जनित प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं और लोगों के लिए खतरे को घटा सकते हैं। दूसरी चीज़, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सीधे पैसा देकर उन्हें इस लायक बना सकते हैं कि वे एयरकंडीशनर पर होने वाले खर्च को वहन कर सकें और उन्हें अत्यधिक गर्मी वाले दिनों में बाहर काम न करना पड़े। इससे उन्हें तेज गर्मी  से होने वाले खतरों से बचाया जा सकता है।’’

श्रीधर मानती हैं कि, भविष्योन्मुखी सोच वाले बिल्डिंग कोड के जरिए इस समस्या पर प्रभावी नियंत्रण को अमल में लाया जा सकता है। वह कहती हैं, ‘‘भारतीय शहरों में सोलर पैनल जैसे गैर प्रदूषक ईंधनों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रीन बिल्डिंग की बात भी की जा रही है। ये ऐसे भवन होते हैं जिनमें रीसाइक्लिंग होने वाली सामग्री का इस्तेमाल होता है, यहां प्राकृतिक रोशनी और हवा के प्रयोग पर जोर देकर ऊर्जा की खपत को घटाया जाता है और पारस्थितिकी के अनुकूल सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है।’’

अंतत:, लुहोत्स्के का निष्कर्ष है कि इस दिशा में नेतृत्व से सीधी कार्रवाई की जरूरत है। वह कहते  हैं, ‘‘हमें अपने शहरों पर निवेश की जरूरत है। बुनियादी सुविधाओं और हमारे गरीब समुदायों को मानकों की जरूरत के अनुरूप बनाना होगा। इसके लिए पैसों की जरूरत होगी। हमारे पास गर्मी से होने वाले नुकसान से निपटने के तरीके हैं। हमें बदलाव के लिए प्राथमिकताओं को तय करना होगा।’’

जैसन चियांग स्वतंत्र लेखक हैं और सिल्वर लेक, लॉस एंजिलीस में रहते हैं।



टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *