अमेरिकी विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण कॅरियर कौशल को निखारने और आत्मविश्वास के साथ नौकरी बाज़ार में कदम रखने में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों की सहायता करते हैं।
मई 2024
अमेरिकी विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को रोज़गार के अच्छे अवसर उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण कॅरियर कौशल सीखने के कई तरह के अवसर उपलब्ध कराते हैं। (फोटोग्राफः साभार यूनिवर्सिटी ऑफ़ सदर्न कैलिफोर्निया)
अपने कॅरियर पथ का निर्धारण एक संतुष्टिदायक पेशेवर यात्रा की राह में सिर्फ एक मील का पत्थर है। विद्यार्थी सक्रिय रूप से अपने सपनों की नौकरी पाने की तैयारी करते हैं, लेकिन इस बात की गारंटी कैसे मिल सकती है कि वे सफलता हासिल करने के लिए बेहतर स्थिति में हैं?
सही योग्यताएं विकसित करने से उन्हें सहीं अवसरों के लिए प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार बनने में मदद मिल सकती है। दुनिया भर के संगठनों ने उन सबसे महत्वपूर्ण योग्यताओं की पहचान करने के लिए कड़ी मेहनत की है जिनकी तलाश नौकरी देने वाले उम्मीदवारों में तलाशते है। और अमेरिकी विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए जरूरी इन कौशलों को विकसित करने में मदद करते हैं।
पीयरसन स्किल्स आउटलुक रिपोर्ट ने उन पावर स्किल्स या शक्तिशाली कौशलों का संकलन किया है जिन्हें नियोक्ता सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियों को संचार में दक्ष, नेतृत्व कौशल से युक्त, विस्तृत विवरण पर ध्यान रखने वाले और बारीकी से सहयोग करने की क्षमता वाले उम्मीदवारों की तलाश रहती है। इसके अलावा नियोक्ता ऐसे उम्मीदवारों को तरजीह देते हैं जो ग्राहकों की जरूरतों और व्यवहार की समझ रखते हों।
सदर्न कैलीफर्निया यूनिवर्सिटी (यूसीसी) में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के करियर इंगेजमेंट से जुड़ी एसोसिएट डायरेक्टर आरियाडने चेंग के अनुसार, संचार और सहयोग के कौशल के अलावा नेशनल एसोसिएशन ऑफ कॉलेजज़ एंड एंप्लायर्स की वार्षिक रिपोर्ट में क्रिटिकल थिंकिंग, पेशेवर रुख, समानता और समावेशन को भी सूची में जोड़ा गया है, खासकर उन लोगों के लिए जो अमेरिकी कंपनियों में नौकरियों की तलाश कर रहे हैं।
क्षमताओं को विस्तार
सही कक्षाओं का चुनाव रोजगार की योग्यता कौशल के निर्माण में पहला महत्वपूर्ण कदम है। उदाहरण के लिए, कला और लेखन शैली, पाठ्यक्रम संचार क्षमताओं को बढ़ावा देने में मदद कर सकते है, जबकि व्यावहारिक प्रयोगशाला कक्षाएं टीम वर्क और विस्तार के सवालों पर फोकस कर सकती है।
सदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से मास्टर्स करने वाली और मुंबई में एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वकालत करने वाली जेरुशा डिसूज़ा के अनुसार, सुनने की अच्छी आदतें विकसित करने से उन्हें अपने विषय की समझ का विस्तार करने में मदद मिली है। उनका कहना है, ‘‘अधिकांश मास्टर्स कार्यक्रम विभिन्न भाषाएं बोलने वाले विविध अंतरराष्ट्रीय समूहों को आकर्षित करते हैं। जितना अधिक मैंने कक्षा में चर्चा के दौरान दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों पर ध्यान दिया, उतना ही अधिक मुझे उनकी बातों का, बारीकियों का, अहसास हुआ और उन अद्वितीय दृष्टिकोणों को समझने में मदद मिली जो शायद वैसे मेरे दिमाग में कभी भी नहीं आए होंगे।’’ डिसूजा का कहना है कि अलग-अलग देशों में अलग-अलग कानूनी प्रणालियों के साथ रहने से उन्हें इस तरह की बेशकीमती समझ हासिल करने में मदद मिली कि कैसे एक जैसे हालात से कई अलग-अलग तरीकों से निपटा जा सकता है, जिसके चलते उनके अंदर सोचने के तौरतरीकों की क्षमताओं को विस्तार मिला।
चेंग के अनुसार, क्रिटिकल लर्निंग तो विश्वविद्यालय की कक्षाओं से बाहर भी हो सकती है। अमेरिकी विश्वविद्यालय क्लबों, विद्यार्थी संगठनों, इंटर्नशिप और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अवसरों की एक विशाल शृंखला प्रदान करते हैं जो विद्यार्थियों को संवाद करना, सहयोग करना और नेतृत्वकर्ताओं के रूप में विकसित होने में मदद कर सकते हैं।
वह सलाह देती हैं, ‘‘विद्यार्थियों को किताबी पढ़ाई में इतना नहीं खो जाना चाहिए कि वे अमेरिकी कॉलेज जीवन को अनुभव करना ही भूल जाएं। पढ़ाई अपनी जगह महत्वपूर्ण है लेकिन नियोक्ता नए स्नातकों में कई और कौशल देखना चाहते हैं जिन्हें आप अपनी रुचियों की खोज करके, नेतृत्व के अवसरों को अपनाने और अपने आराम-क्षेत्र से बाहर निकलने से हासिल करते हैं।’’
मुंबई के आर्यमन मेसवानी पेंसिल्वैनिया यूनिवर्सिटी में वित्त, प्रबंधन और सिस्टम इंजीनियरिंग के विद्यार्थी हैं। उनका कहना है कि जहां उनकी कक्षाओं ने उन्हें संचार, सहयोग और दूसरे कौशलों को विकसित करने में मदद की वहीं विश्वविद्यालय के ‘‘प्री-प्रोफेशनल माहौल ने उन कौशलों को और भी निखारने के लिए प्रेरित किया। क्लबों, भर्ती प्रक्रिया, परिसर में भर्ती के बारे में जागरूकता, कंपनियों की उपस्थिति, साथियों के साथ बातचीत करने का तरीका -यह सब कुछ।’’
व्यक्तिगत संबंध
चेंग बताती हैं कि अमेरिकी विश्वविद्यालयों में विद्यार्थी अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोगों के साथ जो व्यक्तिगत संबंध बनाते हैं, वे उन्हें विशेष कौशल विकसित करने और महत्वपूर्ण पेशेवर नेटवर्क बनाने में भी मदद कर सकते हैं। उनका कहना है, ‘‘बहुसंस्कृतिवाद अमेरिकी कॉलेजों से हासिल होने वाला एक महत्वपूर्ण आयाम है। विभिन्न संस्कृतियों और पृष्ठभूमियों के बारे में सीखने के लिए खुद को मुक्त रखने से आपका नजरिया व्यापक हो सकता है और आप विभिन्न लोगों के साथ अधिक प्रभावी ढंग से संवाद करने, समस्याओं को हल करने के नए तरीके खोजने और साथियों के लिए एक बेहतर सहयोगी और दोस्त बनने में सक्षम हो सकते हैं।’’
अपने रोजगार कौशल को विकसित करने के चाह रखने वाले अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को चेंग की सबसे महत्वपूर्ण सलाह यही है, ‘‘अपने कॉलेज के कॅरियर सेंटर में बार-बार जाएं। अपने विश्वविद्यालय के कॅरियर सेंटर में काम करते हुए ऑन-कैंपस नौकरी करने पर विचार करें, जहां आप अपने संस्थान में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध विभिन्न कॅरियर संसाधनों और अवसरों के बारे में प्रत्यक्ष रूप से काफी कुछ सीख सकते हैं।’’
माइकल गलांट लेखक, संगीतकार और उद्यमी हैं और न्यू यॉर्क सिटी में रहते हैं।
स्पैन ई-पत्रिका की निःशुल्क सदस्यता के लिए यहां क्लिक करेंः https://bit.ly/SubscribeSPAN
टिप्पणियाँ