अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए सबसे बेहतर स्वास्थ्य बीमा के बारे में छात्रों और विशेषज्ञों ने कुछ सुझाव साझा किए।
मई 2024
यूनिवर्सिटी ऑफ़ नेवाडा, रेनो बीमित विद्यार्थियों को कैंपस में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराती है। यूनिवर्सिटी के नीति के अनुरूप सभी अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों का स्वतः ही बीमा हो जाता है। (फोटोग्राफः साभार यूनिवर्सिटी ऑफ़ नेवाडा, रेनो )
जयंती सरकार ने जब नेवाडा यूनिवर्सिटी, रेनो में दाखिला लिया तो उन्होंने अपनी कक्षाओं के बारे में काफी पड़ताल की, अपने प्रो़फेसरों से मुलाकात की और अपने लिए एक सुरक्षित रिहाइश का बंदोबस्त किया। हालांकि तब उनके दिमाग में स्वास्थ्य बीमा के बारे में कोई खयाल नहीं आया। वह बताती हैं, ‘‘भारत में मुझे इस बारे में चिंतित होने की ज़रूरत नहीं थी। मेरे पास सरकारी अस्पतालों में जाने या निजी स्वास्थ्य देखभाल का विकल्प मौजूद था।’’
चूंकि अमेरिका में कोई राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली नहीं है, लिहाजा अधिकतर विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजनाएं प्रदान करते हैं। विश्वविद्यालय अधिकांश अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को उनके द्वारा उपलब्ध स्वास्थ्य बीमा के लिए अपनेआप रजिस्टर कर लेते हैं। उदाहरण के लिए, नेवाडा यूनिवर्सिटी, रेनो में जयंती सरकार जैसे अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों से फीस के हिस्से के रूप में स्वास्थ्य बीमा का पैसा लेकर उन्हें अपने आप बीमित कर दिया जाता है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी स्वास्थ्य केंद्र के निदेशक केयर्न लिंडलॉफ के अनुसार, ‘‘विश्वविद्यालय की नीति के कारण ग्रेजुएट और अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी अपनेआप स्वास्थ्य बीमा के लिए नामांकित हो जाते हैं। वे किसी दूसरे स्वास्थ्य बीमा को लेने के लिए पात्र नहीं रहते हैं।’’
विकल्पों की समझ
बर्नार्ड कॉलेज, न्यू यॉर्क सिटी में डायरेक्टर मेडिकल सर्विसेज़ और क्वालिटी इंप्रूवमेंट सारा एन एंडरसन-बर्नेट का कहना है कि कॉलेज विद्यार्थियों की विभिन्न ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें एकल बीमा का बेहतरीन विकल्प देता है। एंडरसन-बर्नेट बताती हैं कि, ‘‘विद्यार्थियों के लिए इस योजना से संबंधित कटौतियों, को-पेमेंट और कवरेज की सीमाओं सहित दूसरी विशिष्टताओं से परिचित होना काफी महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने किसी योजना के विकल्प पर विचार करते समय निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की तरफ ध्यान दिलाया है:
* कवरेज और लाभ : किसी भी योजना को चुनते समय यह देखें कि उसका बीमा कवर कितना व्यापक है, जिसमें प्रथामिक देखभाल, एक्सपर्ट विजिट, दवाएं और आपातकालीन देखभाल जैसे बिंदु शामिल है।
* लागत : योजना की प्रीमियम लागत, कटौतियां, को-पेमेंट पर गौर करें। इस बारे में ज़रूर सोचें कि यह खर्च आपके बजट और सेहत की देखभाल की ज़रूरतों के साथ किस तरह से तारतम्य रख पाएगा।
* नेटवर्क प्रोवाइडर : यह भी देखें कि, प्राथमिक देखभाल चिकित्सकों और विशेषज्ञों सहित आपके पसंदीदा चिकित्सा प्रदाता उस योजना के साथ नेटवर्क में हैं या नहीं। जेब से बाहरी खर्च को कम करने के लिए इसके नेटवर्क और बाहरी देखभाल के बीच के लागत अंतर को परखें।
* प्रेस्क्रिप्शन कवरेज : यह देखें कि कहीं आपके लिए खासतौर पर निर्धारित दवाएं बीमा में प्रतिबंधित तो नहीं हैं।
* अतिरिक्त लाभ : अतिरिक्त लाभों का पता लगाएं जो आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं, जैसे मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, प्रिवेंटिव केयर या विशिष्ट स्वास्थ्य स्थितियों या उपचार के लिए बीमा कवर की उपलब्धता।
कैंपस में स्वास्थ्य देखभाल
बर्नार्ड कॉलेज और नेवाडा यूनिवर्सिटी, रेनो जैसे संस्थान विद्यार्थियों के लिए कैंपस में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। जैसे सरकार ने, कैंपस के स्वास्थ्य देखभाल केंद्र में अपने चोटिल कंधे का इलाज कराया और कैंपस के बाहर तत्काल देखभाल पाने के लिए उनके पास विद्यार्थी बीमा का इस्तेमाल करने का विकल्प मौजूद था। लिंडलॉफ के अनुसार, ‘‘हमारे पास बीमा नामांकन से जुड़े सवाल बहुत कम आते हैं। आमतौर पर छूट के विकल्पों और प्रक्रिया के बारे में सवाल होते हैं। एक बार जब किसी विद्यार्थी को सेवाओं का उपयोग करने की जरूरत पड़ती है तो उनके सवाल उनके हालात के हिसाब से ज्यादा विशिष्ट बन जाते है।’’
नेवाडा यूनिवर्सिटी, रेनो में विद्यार्थी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा निदेशक डॉ. चेरिल हग-इंग्लिश ने जिन जानकारियों को साझा किया है उनके अनुसार, विद्यार्थी स्वास्थ्य शुल्क विद्यार्थी को प्राथमिक देखभाल के लिए केंद्र पर आने की स्थिति में उसे फीस से छूट देता है। हालांकि, दवाओं, लैब, एक्सरे और एक्सपर्ट की फीस जैसी अतिरिक्त सेवाओं के लिए उससे पैसा लिया जा सकता है।
बर्नार्ड में प्राइमरी केयर हेल्थ सर्विसेज़ (पीसीएचएस) कैंपस में ही मौजूद है जो सभी विद्यार्थियों को व्यापक रूप से ट्रॉमा इंफॉर्म्ड, मरीज की मदद के लिए देखभाल प्रदान करता है। पीसीएचएस प्राथमिक देखभाल सेवाएं प्रदान करता है जिसमें, नियमित चिकित्सा जांच, गंभीर बीमारियों और चोटों का इलाज और क्रॉनिक स्थितियों का प्रबंधन शामिल है। एंडरसन-बर्नेट के अनुसार, ‘‘हमारी सेवाएं समावेशी हैं और सभी पहचानों और पृष्ठभूमियों का सम्मान करती हैं। हमारे पास आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं के लिए एक ऑनसाइट डिस्पेंसरी भी है।’’
कैंपस में उपलब्ध ऐसे विकल्प आमतौर पर काफी मददगार होते हैं, लेकिन हो सकता है सभी विश्वविद्यालयों में ये सेवाएं नहीं मिलें। जयंती सरकार सलाह देती हैं, ‘‘आप देश छोड़ने के पहले उपलब्ध सभी विकल्पों को ढंग से परखें और अपनी योजना के बारे में अच्छे से जानकारी कर लें। और साथ में यह जानकारी भी लें कि क्या आपकी बीमा योजना अमेरिका मे आपके कदम रखते ही आपको बीमा कवर उपलब्ध कराएगी। अधिक जानकारी के लिए अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी कार्यालय से संपर्क साधने में संकोच न करें।’’
पारोमिता पेन नेवाडा यूनिवर्सिटी, रेनो में ग्लोबल मीडिया स्टडीज़ विषय की असिस्टेंट प्रो़फेसर हैं।
स्पैन ई-पत्रिका की निःशुल्क सदस्यता के लिए यहां क्लिक करेंः https://bit.ly/SubscribeSPAN
टिप्पणियाँ