अमेरिकी विश्वविद्यालयों के पास विद्यार्थियों को उनकी सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने में सहायता देने के लिए बहुत संसाधनों के साथ मार्गदर्शक और अन्य लोग भी होते हैं।
मई 2024
अमेरिकी विश्वविद्यालय कैंपस में कई तरह की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सक्रियता से निवेश करते हैं। इनमें आने-जाने के रास्तों पर अच्छी रोशनी, नियमित तौर पर सुरक्षा गश्त और आपात कॉल बॉक्स की व्यवस्था शामिल है।
(आरवाईओ अलेक्सांद्र/Shutterstock.com)
अमेरिका में पढ़ाई करना एक रोमांचक और समृद्ध अनुभव प्रदान करता है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों तक पहुंच के बारे में चिंताएं होना स्वाभाविक है। जैसे ही विद्यार्थी अमेरिका में अपनी उच्च शिक्षा की यात्रा को शुरू करते हैं, परिसर और उसके बाहर भी सुरक्षा और ठीकठाक रहने के लिए उनका उपलब्ध संसाधनों के बारे में जागरूक होना महत्वपूर्ण हो जाता है।
अमेरिका में कैंपस की सुरक्षा को लेकर कई तरह के निवारक उपाय हैं, जिनमें मानसिक स्वास्थ्य के बढ़ते संसाधन, सहमति के सवाल पर जागरूकता को प्रोत्साहन, यौन हिंसा की रोकथाम, ड्रग्स के बारे में जानकारी और सुरक्षा संबंधी बुनियादी ढांचे का विकास जैसी चीजें शामिल हैं। विश्वविद्यालयों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और स्थानीय समुदायों के साथ तालमेल से कॉलेज विद्यार्थियों की सुरक्षा चिंताओं से प्रभावी तरीके से निपटते हैं।
सुरक्षित माहौल
अमेरिकी विश्वविद्यालय काफी सोचविचार कर कैंपस में विभिन्न सुरक्षा उपायों में निवेश करते हैं। मेरे समय में, विस्कॉंसिन में लिबरल आर्ट की पढ़़ाई वाले, बेलॉइट कॉलेज में, मैंने सुरक्षा के तमाम कड़े उपायों को देखा, जैसे रास्तों पर ढंग से रोशनी की व्यवस्था, नियमित सुरक्षा पेट्रोलिंग और इमरजेंसी कॉल बक्सों का लगा होना। ये सभी संसाधन आसानी से इस्तेमाल के लिए उपलब्ध थे, खासकर रात के समय में। सुरक्षा अधिकारियों तक आसानी से पहुंचा जा सकता था और वे विद्यार्थियों की सहायता के लिए तत्पर रहते थे, यहां तक कि अंधेरा होने बाद वे विद्यार्थियों को ज़रूरत होने पर उनकी रिहाइश तक पहुंचा भी देते थे। एक अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी के रूप में, मैंने हमेशा, मार्गदर्शन और सहायता के लिए सुरक्षा स्टाफ तक पहुंचने में सहजता महसूस की।
कैंपस में एक रेव इमरजेंसी सिस्टम काम करता है जो आपात स्थिति में निर्देशों के साथ सीधे विद्यार्थियों के इनबॉक्स और मोबाइल पर अलर्ट भेजता है। आग से सुरक्षा और तूफानों से संबंधित प्रोटोकॉल के लिए पूरे कैंपस में नियमित रूप से अभ्यास होता रहता है। कैंपस में रहने वाला समुदाय भी वातावरण को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। रेज़िडेंट असिस्टेंट (आरए) को इमरजेंसी हालात से निपटने, विद्यार्थियों, प्रो़फेसरों और कर्मचारियों के बीच सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया जाता है- हर कोई जानता है कि आपात स्थिति में किससे संपर्क साधना है।
मैने विद्यार्थियों की सुरक्षा और कल्याण के लिहाज से इन संपर्कों के महत्व को प्रत्यक्ष रूप से देखा है। घर से दूर होने की स्थिति में भी मुझे यह जानकर तसल्ली हुई थी कि मेरे पास ऐसे लोगों का नेटवर्क है जिन पर मैं भरोसा कर सकती थी। ऐसे समुदाय का हिस्सा होने से जो अपनेपन का भाव आता है, वह अनमोल है, खासकर जब आप किसी अनजान देश में जीवन के साथ तालमेल बैठाने की जुगत में भिड़े हों।
मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता
शारीरिक सुरक्षा से परे, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और उस दृष्टि से सहायता अमेरिकी कैंपस जीवन का अभिन्न अंग है। कई दूसरे संस्थानों की तरह, बेलॉइट कॉलेज के पास विद्यार्थियों की सुरक्षा के अलावा मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने वाले लोगों को संसाधन मुहैया कराने के लिए एक समर्पित कार्यक्रम है।
मेरे कॉलेज के हेल्थ और वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) में मु़फ्त परामर्श और टेलीहेल्थ सेशन जैसी विभिन्न सेवाएं उपलब्ध हैं। मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक भावना की अभिवृद्धि के लिए कॉलेज साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन करता है। चाहे थेरेपी डॉग्स विजिट्स हों या योग, जुंबा या फिर इनडोर साइकलिंग जैसी साप्ताहिक फिटनेस कक्षाएं, विद्यार्थियों के लिए यहां जुड़ने या मदद पाने के पर्याप्त अवसर होते हैं।
बेलॉइट कॉलेज के आरए स्टाफ में विभिन्न पृष्ठभूमियों का एक विविध समूह शामिल है जो यह सुनिश्चित करता है कि सभी तरह के विद्यार्थियों को देखा, सुना और समझा जाए। भारी तनाव की मानसिक स्थिति से निपटना, प्राथमिक चिकित्सा प्रोटोकॉल और मदद के लिए प्रशिक्षण, कैंपस की नियमित गतिविधियों में शामिल हैं।
आत्महत्या जैसे संवेनशील मुद्दों के समाधान के लिए भी कैंपस में सक्रिय कदम उठाया जाता है। खुदकुशी रोकथाम हॉटलाइन आसानी से उपलब्ध है और संवाद समूहों से इस मामले पर सुरक्षित बातचीत के जरिए मदद ली जा सकती है। अमेरिका या विद्यार्थी के अपने देश में भी अगर कोई संकटपूर्ण घटना होती है, तो वैसे हालात में प्रभावित विद्यार्थियों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
तैयारी एवं सक्रियता
अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को कैंपस के संसाधनों और इमरजेंसी प्रोटोकॉल के बारे में जानने के लिए पहल करनी चाहिए। अमेरिकी विश्वविद्यालयों के कैंपसों में खुले दिमाग और सक्रिय रवैये के साथ परिसर की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना ज़रूरी है।
कैंपस जीवन में आपकी सुरक्षा के लिहाज से आपकी मदद के लिए यहां कुछ व्यावहारिक सुझाव दिए गए हैं :
* आप जिस शहर या राज्य में रहते हैं उससे खुद को परिचित कराएं।
* महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों और पैसों को सुरक्षित रखें।
* जहां तक संभव हो सके, दोस्तों के साथ यात्रा करें, खासकर रात के वक्त में।
* अनजाने में उल्लंघनों से बचने के लिए स्थानीय कानूनों और नियमों के बारे में जानें।
* अपने शुभचिंतकों से जुड़े रहने के लिए ट्रैकिंग एप या लाइव लोकेशन का इस्तेमाल करें।
* रात में अपने किसी मित्र के साथ घूमते समय अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नज़र आती है, तो उसकी जानकारी कैंपस सिक्योरिटी को दें।
इन आसान-सी सावधानियों को अपनाकर आप आत्मविश्वास और मानसिक सुकून के साथ अमेरिका में अपनी शैक्षणिक यात्रा का आनंद ले सकते हैं।
दीपाक्षी भारद्वाज बेलॉइट कॉलेज, विस्कॉंसिन की पूर्व विद्यार्थी हैं।
स्पैन ई-पत्रिका की निःशुल्क सदस्यता के लिए यहां क्लिक करेंः https://bit.ly/SubscribeSPAN
टिप्पणियाँ