मौलिक निबंधों से लेकर विशिष्ट पृष्ठभूमि के प्रदर्शन तक, अमेरिकी कॉलेजों में प्रवेश की प्रतिस्पर्धा में सब कुछ मायने रखता है। जानिए वे नुस्खे जो दाखिले की प्रतिस्पर्धा में आपको आगे रख सकते हैं।
नवंबर 2024
अमेरिका में अपने सपने के कॉलेज में दाखिले के आसार बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को चाहिए कि आवेदन में अपनी अनूठी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि का उल्लेख विशेष तौर पर करें। (फोटोग्राफ: साभार अमेरिकी कांसुलेट जनरल मुंबई)
वर्ष 2022-23 के शैक्षणिक वर्ष में उच्च शिक्षा के लिए 268923 भारतीय छात्रों का पसंदीदा गंतव्य अमेरिका था। विश्व के शीर्ष उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक में पढ़ाई करने का अवसर मिलना एक रोमांचक अनुभव हो सकता है, लेकिन उसमें प्रवेश पाना किसी के लिए भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। शानदार तरीके से प्रस्तुत किए गए निबंध, अनुशंसा पत्र, शैक्षणिक अंक और व्यक्तित्व विवरण, सपनों के कॉलेज में किसी के स्वीकार किए जाने की संभावना को बढ़ा देते हैं।
शैक्षणिक उत्कृष्टता
पोमोना कॉलेज, कैलिफ़ोर्निया के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट और एडमिशन डायरेक्टर एडम सैप का कहना है कि जब कॉलेज में आवेदनों की समीक्षा की जाती है तब अधिकारियों का ध्यान खींचने में जो सबसे खास बात होती है, वह है शैक्षणिक उत्कृष्टता का रिकॉर्ड। वह कहते हैं, “उत्कृष्ट बनने का कोई एक तरीका नहीं होता। हमें ऐसे विद्यार्थियों की तलाश रहती है तो विभिन्न विषयों में बेहतर करते हैं और साथ ही कई तरह की पाठ्येत्तर गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए अग्रणी की भूमिका में रहते हैं।” वह कहते हैं, “हम ऐसे विद्यार्थियों को खोजते हैं जो कक्षा के बाहर बेहतर समाज निर्माता बनने के लिए उत्सुक हों, लेकिन कक्षा के भीतर जिज्ञासु और रचनात्मक शिक्षार्थी बनने को भी तैयार हों।” उनकी सलाह है कि नेतृत्व करने की पहल हाईस्कूल से शुरू की जा सकती है।
सदर्न कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी के इंडिया ऑफिस के डायरेक्टर शिशिर कुमार उपाध्याय का कहना है कि एडमिशन ऑफ़िसर उम्मीदवार का समग्र मूल्यांकन करते हैं लेकिन भविष्य में कॉलेज में सफल होने के लिए एकेडमिक रिकॉर्ड ही सबसे बड़ा संकेतक होता है। वह कहते हैं, “शानदार ग्रेड और चुनौतीपूर्ण पाठ्यक्रम के बोझ से विद्यार्थी में कार्य संस्कृति, समय प्रबंधन और बौद्धिक उत्सुकता जैसे महत्वपूर्ण गुणों का पता चलता है।” उनका कहना है, “इन गुणों से कॉलेजों को इस बात का आभास मिल जाता है कि अमुक विद्यार्थी में कठिन शैक्षणिक परिस्थिति से जूझने के लिए जरूरी समर्पण और निष्ठा है या नहीं।”
उपयुक्तता की परख
प्रवेश अधिकारियों को न केवल उत्कृष्ट विद्यार्थियों की तलाश रहती है बल्कि वे ऐसे विद्यार्थियों को भी तलाशते हैं जो उनके कॉलेज के लिए उपयुक्त हों। इसीलिए कॉलेजों की तलाश बहुत गहराई से करने की ज़रूरत होती जिससे, यह समझने में आसानी होती है कि कौनसा कॉलेज किसी के लिए उपयुक्त होगा और इसी वजह से वहां उसके दाखिले की संभावना भी बढ़ जाती है। अपनी आवेदन दावेदारी को मज़बूत बनाने के लिए उम्मीदवारों को कॉलेज के आकार, उसके स्वरूप और संस्कृति जैसी बातों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मसलन, छोटे लिबरल आर्ट कॉलेज बड़े विश्वविद्यालयों के मुकाबले बहुत अलग तरह के अनुभव और अवसर उपलब्ध करा सकते हैं।
सैप के अनुसार, “अगर आपको अपने से अलग लोगों से सीखने में दिलचस्पी है, अगर आप विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों में संपर्क बनाने का महत्व समझते हैं, और अगर आप विश्व के पटल पर कुछ फर्क लाना चाह रहे हैं तब आपको पोमोना कॉलेज जैसे लिबरल आर्ट कॉलेज में दिलचस्पी रखनी चाहिए।”
खुद के बारे में प्रभावी कहानी
कॉलेज आवेदन में एक शानदार व्यक्तिगत निबंध तैयार करने से आपके दाखिले को स्वीकृति मिलने की संभावना काफी हद तक बढ़ सकती है। उपाध्याय के अनुसार, “विद्यार्थियों के लिए आकर्षक व्यक्तिगत कथा तैयार करना महतत्वपूर्ण है जो उनके मूल्यों, अनुभवों और आकांक्षाओं को जाहिर करता है। इस आलेख में उनके समक्ष आई चुनौतियों, पाठ्येत्तर गतिविधियों में उनकी भागीदारी और किस तरह से उनकी सांस्कृतिक विरासत ने उनके वैश्विक दृष्टिकोण को आकार दिया, इस बारे में चर्चा शामिल हो सकती है।” उन्होंने कहा कि, “अपनी कहानी को प्रभावी ढंग से कह कर विद्यार्थी एक समग्र आवेदन तैयार कर सकते हैं जो एडमिशन कमेटी को उसके बारे में राय बनाने और उसे प्रतिस्पर्धा में बने रहने में मदद करता है।”
सैप की सलाह है कि, विभिन्न शिक्षा संस्थानों के लिए आवेदन करते समय एक ही निबंध का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वह कहते हैं, -हरेक आवेदन के प्रश्नों के उत्तर उसकी अपेक्षा के अनुरूप देने की पूरी कोशिश करें। यह थकाऊ हो सकता है लेकिन इससे एक अधिक विशिष्ट और उपयुक्त आवेदन तैयार हो सकेगा। उनका कहना है, “सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को आपसे यही अपेक्षा भी है।”
खुद पर भरोसा रखें
प्रवेश अधिकरी किसी आवेदन में प्रामाणिकता और ईमानदारी को महत्व देते हैं। सैप सलाह देते हैं, “आप अपनी मौलिकता पर भरोसा रखें और अपने जीवन के अनुभवों को प्रामाणिक रूप से सामने रखें। आप किन मूल्यों को महत्व देते हैं और वे किस तरह से संस्थान के मूल्यों के साथ मेल खाते हैं, इस बारे में अपने विचार रखने में घबराएं नहीं।”
उपाध्याय बताते हैं कि एक आम गलती जो अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी अपने आवेदन में करते हैं, वह है अपने बेजोड़ निजी अनुभवों और दृष्टिकोणों को जाहिर करने के महत्व को कम करके आंकना। उनका कहना है, “कई आवेदक अपने आवेदन में खासतौर से अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों और परीक्षण अंकों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। और ऐसा करने में वे अपनी व्यक्तिगत और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को उजागर करने के महत्व को नज़रंदाज कर बैठते है।” उपाध्याय के अनुसार, विद्यार्थियों की विशिष्ट सांस्कृतिक पृष्ठभूमि उनकी पहचान का अहम हिस्सा है जो कॉलेज समुदाय की विविधता को समद्ध कर सकती है। वह कहते हैं, “अपने आवेदन में इसे उजागर करना खासा महत्व रखता है।”
सैप के अनुसार, “विश्वविद्यालय के अनुभवों से अधिकतम लाभ हासिल करना एक शिक्षार्थी के रूप में संपन्न होने और प्रगति करने से कहीं अधिक है। व्यक्ति का संपूर्णता में विकसित होना और प्रगति करना भी उतना ही अहम है।”
माइकल गलांट लेखक, संगीतकार और उद्यमी हैं और न्यू यॉर्क सिटी में रहते हैं।
स्पैन ई-पत्रिका की निःशुल्क सदस्यता के लिए यहां क्लिक करेंः https://bit.ly/SubscribeSPAN
टिप्पणियाँ