खर्च की व्यवस्था

अमेरिका में अध्ययन और जीवनयापन का खर्च जगह के मुताबिक अलग-अलग आता है। सही योजना और पड़ताल से विद्यार्थियों को अमेरिका में उच्च शिक्षा के खर्च को वहन करने के लिए वित्तीय सहायता के बहुत-से विकल्प हासिल हो सकते हैं।

पारोमिता पेन

जुलाई 2021

खर्च की व्यवस्था

फोटोग्राफ: विलियम_पोटर/आईस्टॉक/गेटी इमेजेज 

अमेरिका के किसी विश्वविद्यालय में दाखिला का मतलब अध्ययन की एक नई दुनिया में प्रवेश के साथ एक ऐसा विचार भी है जो किसी के पूरे जीवन को बदल कर रख देता है। अमेरिका में रिहाइश और पढ़ाई का खर्च एक महत्वपूर्ण विषय है और यह बहुत से विद्यार्थियों के लिए मुश्किल भरा हो सकता ह,ै लेकिन उनके पास इस सिलसिले में कई विकल्प मौजूद हैं। पढ़ाई के लिए फंड आवेदन वाले विश्वविद्यालय, फेडेरल स्रोतों से या निजी स्रोतों से मिल सकते हैं।

एफ-1 वीज़ाधारी और पात्र अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप, असिस्टेंटशिप, फेलोशिप, मेरिट के आधार पर सहायता या दूसरी तरह की ग्रांट उपलब्ध होती है।

फेलोशिप

ग्रेजुएट विद्यार्थियों के पास अपनी शिक्षा के लिए फंड जुटाने का सबसे बढिया तरीका फेलोशिप है। उदाहरण के लिए, टेक्सस यूनिवर्सिटी, ऑस्टिन (यूटी ऑस्टिन) बाहरी स्रोतों से दी जाने वाली़फेलोशिप हासिल करने में मदद करने के अलावा विद्यार्थियों को विभिन्न फेलोशिप और एडिटोरियल असिस्टेंटशिप उपलब्ध कराती है। यूनिवर्सिटी, विद्यार्थियों को विभागीय संस्तुति पर, कॉलेज और विभागीय ़फेलोशिप प्रदान करती है। ये ़फेलोशिप आमतौर पर मेरिट के आधार पर दी जाती है। यूटी ऑस्टिन, रिक्रूटमेंट ़फेलोशिप जैसा प्रतिष्ठित सम्मान भी देती है जिसे ग्रेजुएट स्कूल द्वारा प्रतिभाशाली ग्रेजुएट विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए दिया जाता है। जब आप अपना आवेदन तैयार कर रहे होते हैं और विभाग तक पहुंच कर उन प्रोफेसरों से संपर्क कर रहे होते हैं जिनके काम से आप प्रभावित हैं या उनका काम आपके शोध विषय के क्षेत्र में आता है तो इससे आप इन सम्मान को हासिल करने के दावेदार हो सकते हैं।

आवश्कता या मेरिट आधारित मदद

मेरिट आधारित स्कॉलरशिप शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए दी जाती हैं और अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी इसके लिए पात्र होते हैं। आवश्यकता आधारित स्कॉलरशिप प्रथामिक तौर पर विद्यार्थियों की ज़रूरत के हिसाब से दी जाती है और यह ग्रांट, स्कॉलरशिप, वर्क-स्टडी पोजीशन और कज़र् के रूप में हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के  लिए अपने विश्वविद्यालय में ग्रांट और स्कॉलरशिप संबंधी सूचनाओं की जानकारी काफी उपयोगी हो सकती है। ये ग्रांट आमतौर पर विश्वविद्यालय में डिग्री प्रोग्राम में पढ़ाई जारी रखने या एफ-1 और जे-1 वीज़ाधारी नए विद्यार्थियों के लिए होती हैं। इनमें से अधिकतर के लिए एक निश्चित जीपीए चाहिए होती है।

उदाहरण के लिए, नेवादा यूनिवर्सिटी, रेनो में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए कई स्कॉलरशिप जारी हैं। इसकी पात्रता के लिए अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों को 2.75 संचयी जीपीए ज़रूरी है जबकि ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए कम से कम 3.0 जीपीए ज़रूरी है। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन देते समय यह ध्यान रखें कि सभी स्कॉलरशिप महत्वपूर्ण हैं, चाहे उनकी राशि कुछ भी हो।

अन्य स्कॉलरशिप

ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए फुलब्राइट फॉरेन स्टूडेंट प्रोग्राम जैसी स्कॉलरशिप आमतौर पर अमेरिका में अध्ययन के लिए पूर्ण स्कॉलरशिप होती हैं। हर साल करीब 4000 विदेशी विद्यार्थियों को फुलब्राइट स्कॉलरशिप दी जाती है। अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी वुमेन, ऐसी गैर अमेरिकी महिलाओं को स्कॉलरशिप देती है जो अमेरिका में पूर्णकालिक ग्रेजुएट या पोस्टडॉक्टरल अध्ययन कर रही हैं और वे अपने देश लौटकर प्रो़फेशनल कॅरियर अपनाना चाहती है। आगा खान फाउंडेशन के अंतरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रोग्राम में अमेरिका सहित कई दूसरे देशों में पढ़ाई की योजना रखने वाले भारतीय विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। हालांकि, फाउंडेशन, ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन को प्राथमिकता देता है, लेकिन यह पीएच.डी. के लिए ऐसे विद्यार्थियों के  आवेदन पर भी विचार करता है जिनके लिए उनके प्रो़फेसरों की तरफ से ठोस सिफारिश की गई है और जिन्हें अपने अकादमिक और शोध संबंधी कॅरियर उद्देश्यों के लिए पीएच.डी. चाहिए।

असिस्टेंटशिप

लुइज़ियाना यूनिवर्सिटी, लाफायेट ने ग्रेजुएट असिस्टेंटशिप को कुछ इस तरह बताया है, ‘‘यह ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए सवैतनिक रोज़गार के अवसर की तरह है।’’  यहां विद्यार्थी को कुछ निर्धारित घंटों के लिए काम करना होता है और उसके बदले में उसे वजीफा और ट्यूशन फीस की माफी मिलती है। टीचिंग असिस्टेंटशिप आमतौर पर, शिक्षक समुदाय का अभिन्न हिस्सा होता है और यह उनके कौशल विकास का एक बेहतरीन ज़रिया भी होता है।

इसलिए जब आप आवेदन कर रहे हों और अपने बजट का निर्धारण कर रहे हों, तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपको स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक सभी अहर्ताओं की समझ है और यह भी जानकारी है कि स्कॉलरशिप किन मदों के लिए है। कई बार विद्यार्थी शीतकालीन और गर्मी के सत्रों के लिए तैयार नहीं रहते जिनमें हो सकता है कि ग्रांट और फेलोशिप लागू न हो। आर्थिक तौर पर तैयारी का मतलब है कि आप यह जानें कि किस तरह से ग्रांट और स्कॉलरशिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। विश्वविद्यालय अक्सर विभिन्न फंडों के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से आवेदन मांगते हैं। इसलिए यूनिवर्सिटी और ग्रांट ऑफिस से जारी होने वाली सूचनाओं के लिए पंजीकृत कर लेना चाहिए। आपके विभाग का ग्रेजुएट कोऑर्डिनेटर ऐसी सूचनाओं के लिए सही व्यक्ति होता है क्योंकि वे ही विभाग संबंधी नोटिफिकेशन को जारी करते हैं। वे सबसे पहले व्यक्ति होते हैं जिन्हें शोध और टीचिंग असिस्टेंट के बारे में रिक्तियों की सबसे पहले सूचना होती है।

कई विश्वविद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए उदारता के साथ अनुदान की व्यवस्था होती है। उदाहरण के लिए, यूएस न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी, टेंपे ने 2019-2020 में 2803 अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को औसतन 4737 डॉलर की सहायता दी। सबसे खास बात यह है कि इस बारे में जितनी पड़ताल हो सके, करनी चाहिए और ग्रांट ऑफिसर के संपर्क में रहना चाहिए। अधिकतर संस्थान विद्यार्थियों से संवाद करने में बेहद दिलचस्पी दिखाते हैं। कदम बढ़ाइए और अप्वाइंटमेंट तय कीजिए।

पारोमिता पेन नेवादा यूनिवर्सिटी, रेनो में ग्लोबल मीडिया स्टडीज़ विषय में असिस्टेंट प्रो़फेसर हैं।


टैग

टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *