कचरा निपटारे का सदाजीवी समाधान

नेक्सस की पूर्व प्रतिभागी वैदेही नाइक नंदोला का स्टार्ट-अप एकोबार्न कचरे को संसाधित करने के तरीके में बदलाव लाकर पर्यावरण की रक्षा करने में सहायता कर रहा है।

जैसन चियांग

मार्च 2024

कचरा निपटारे का सदाजीवी समाधान

एकोबार्न की दो इकोबिन के सेट को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि घर पर ही जैविक कचरे की कंपोस्टिंग सक्षम और कम देखभाल के साथ हो सके। (फोटोग्राफः साभार एकोबार्न)

भारत में हर साल 6 करोड़ 20 लाख टन से अधिक कचरा उत्पन्न होता है, जिसमें से केवल 4 करोड़ 30 लाख टन कचरा ही एकत्र किया जाता है, एक करोड़ 20 लाख टन को निपटान से पहले उपचारित किया जाता है और 3 करोड़ 10 लाख कचरे को कचरा भराव स्थलों में फेंक दिया जाता है। इससे बड़े पैमाने पर भूमि, जल और वायु प्रदूषण होता है। मुंबई से संचालित और नेक्सस की पूर्व प्रतिभागी वैदेही नाइक नंदोला द्वारा सह-संस्थापित स्टार्ट-अप एकोबार्न, वाणिज्यिक और आवासीय क्षेत्रों के जैविक कचरे को कम लागत और कम रखरखाव वाले समाधानों के माध्यम से खाद में बदलने में मदद कर रहा है। एकोबार्न, अमेरिकन सेंटर नई दिल्ली में नेक्सस इनक्यूबेटर में 17वें समूह का हिस्सा था। अमेरिकी दूतावास नई दिल्ली और एसीआईआर के बीच साझेदारी में नेक्सस स्टार्ट-अप, नई विधियों की खोज करने वालों और निवेशकों को आपस में जोड़ कर नेटवर्क, प्रशिक्षण, सलाहकारी सेवाएं और फंडिंग तक पहुंच उपलब्ध कराता है।

नंदोला ने स्पैन से बातचीत में पर्यावरण मिशन को लेकर अपनी कंपनी के दृष्टिकोण और अपने अनुभवों को साझा किया। प्रस्तुत है उनसे साक्षात्कार के मुख्य अंश:

एकोबार्न की शुरुआत कैसे हुई? इस बारे में कुछ बताइए। 

एकोबार्न की शुरुआत की कहानी के मूल में पर्यावरण पर मंडराते खतरे ने निपटने के लिए साझी प्रतिबद्धता का भाव निहित है। मैं और मेरे सह-संस्थापक कचरा प्रबंधन की चुनौतियों से निपटने के लिए अपने आपसी जुनून के माध्यम से जुड़े। हमारे विचारों के मूल में इकोफ्रेंडली तौर तरीकों के प्रति समर्पण, तकनीकी नवाचार और खाद एवं गीले कचरे के प्रबंधन के लिए प्रभावी समाधान तैयार करने की दृष्टि से सहयोगी दृष्टिकोण शामिल है। हमने साथ मिलकर, एकोबार्न की परिकल्पना एक हरित एवं सदाजीवी भविष्य को बढ़ावा देने वाले मंच के रूप में की है।

एकोबार्न का मिशन क्या है? इसके उत्पाद और सेवाएं किस तरह से उसके मिशन को पूरा करते हैं?  

एकोबार्न खाद बनाने और गीला कचरा प्रबंधन के लिए आधुनिकतम समाधान प्रस्तुत करते हुए कचरा प्रबंधन में क्रांतिकारी बदलाव लाने के मिशन पर है। हमारी सेवाओं में जैविक कचरे को कुशलतापूर्वक मूल्यवान संसाधनों में बदलने के लिए उन्नत तकनीकों को एकीकृत करना शामिल है। हमने घर पर कचरे को उपचारित करने को लेकर प्रतिरोध को कम करने के लिए अपने कंपोस्ट कल्चर, बायो कल्चर और कंपोस्अ बिन तैयार किए हैं। हमारी कंपोस्टिंग की प्रक्रिया गंध रहित है और यह कचरे को आठ सप्ताह के भीतर कंपोस्ट में तब्दील कर देती है।

सदाजीविता और चक्रीय अर्थव्यवस्था के सिद्धांतों को बढ़ावा देकर एकोबार्न का उद्देश्य पर्यावरण को होने वाले किसी भी तरह के नुकसान को कम करना एवं स्वच्छ और हरित भविष्य में योगदान देने का है।

 

क्या आप हमें यह बता सकती है एकोबार्न ने किस तरह से अपना प्रभाव डाला है और उसकी सफलताएं क्या हैं?

एकोबार्न ने हाल ही में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। हमारे नए डिजाइन किए गए ब्रेथेबल कंपोस्टिंग बिन ने न केवल उपयोग करने वालों में इसका आकर्षण बढ़ाया है, बल्कि कचरे की डायवर्जन दरों में बढ़ोतरी की है। हमारा कम्युनिटी कंपोस्ट बिन इकोसाइकलर प्रतिदिन एक टन कचरे को उपचारित करने में सक्षम है। इसे सफलतापूर्वक कई समुदायों ने अपनाया है जिससे बड़े पैमाने पर कचरे का प्रबंधन बेहतर और पर्यावरण अनुकूल तरीके से हो पा रहा है। हमारी उन्नत बायो कल्चर, नए तरह के फफूंद और बैक्टीरिया से सूखे पदार्थों के डीकंपोजीशन में तेजी आती है और इससे एक बार फिर से यह बात मजबूती से सामने आती है कि पर्यावरण की चुनौतियों के जागरूक एवं अत्याधुनिक समाधानों में एकोबार्न आगे है।

नेक्सस स्टार्ट-अप हब में मिले प्रशिक्षण के दौरान आपनेखास तौर पर क्या सीखा?

नेक्सस प्रशिक्षण में सहभागिता परिवर्तनकारी थी। इसने प्रौद्योगिकी और सदाजीवी पर्यावरण के बीच अंतरसंबंधों के बारे में एक नया दृष्टिकोण सामने रखा। यहां मिले अनुभव के कारण उद्यमिता के विविध दृष्टिकोणों को समझने का मौका मिला और वहां मिले आत्मविश्वास ने चुनौतियों का सामना करने के लिए सशक्त बनाया। नेटवर्किंग के अवसरों ने वैश्विक परिदृश्य के बारे में मेरी समझ को समृद्ध किया और सहयोग को प्रोत्साहित किया, और इस तरह से एकोबार्न के विकास और उसके प्रभाव को मजबूती दी।

प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिला उद्यमियों के लिहाज से आपने सबसे आशाजनक बदलाव क्या देखा है?  

महिला उद्यमियों के लिए तकनीकी क्षेत्र में सबसे आशाजनक बदलाव विविध सुरों और प्रतिभाओं की बढ़ती पहचान है। कई पहलें अब महिला नेतृत्व वाले उद्यमों का समर्थन करती है और उन्हें उजागर करती हैं। हालांकि फंडिंग और अवसरों तक समान पहुंच को बढ़ावा देने में और सुधार की गुंजाइश है। इस खाई को पाटने से उद्योग क्षेत्र में महिला उद्यमियों का सकारात्मक प्रभाव और बढ़ेगा।

क्या आप हमें अपने किसी आगामी प्रोजेक्ट या साझेदारी के बारे में बता सकती हैं?

हम कचरा प्रबंधन में दक्षता को अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए हाइब्रिड प्रसंस्करण मॉडल की खोज कर रहे हैं। खेती से निकले कचरे के प्रसंस्करण के लिए किसानों के साथ सहयोग का मकसद कचरे में कमी और मिट्टी की उर्वरता को और बढ़ाने की दृष्टि से स्थायी समाधान तालशना है। इसके अलावा, खेती में जैविक तरीकों को बढ़ावा देने के लिए खनिज समृद्ध संसाधनों के साथ कंपोस्ट का मिश्रण भी हमारी प्राथमिकता है। हमारी योजना में जो प्रोजेक्ट शामिल हैं, उनमें बायो डायजेस्टबल उत्पाद और कचरे को बायो ऑयल में बदल देने वाले उद्यम भी शामिल हैं जो सर्कुलर इकोनॉमी की दिशा में उत्साहवर्धक कदम होंगे।

जैसन चियांग स्वतंत्र लेखक हैं और सिल्वर लेक, लॉस एंजिलीस में रहते हैं।


स्पैन ई-पत्रिका की निःशुल्क सदस्यता के लिए यहां क्लिक करेंः https://bit.ly/SubscribeSPAN



टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *