स्पेसएक्स के इंस्पिरेशन4 को संचालित करने से लेकर भारत में विद्यार्थियों को प्रेरित करने तक सियान प्रॉक्टर रचनात्मकता, लचीलापन और खोज की भावना का प्रतीक हैं।
मार्च 2024
सियान प्रॉक्टर बाहरी अंतरिक्ष से पृथ्वी के दृश्य का आनंद उठाते हुए। (फोटोग्राफः साभार सियान प्रॉक्टर )
मिशन पायलट बनने वाली इकलौती अफ्रीकी अमेरिकी महिला सियान प्रॉक्टर ने जब पहली बार स्पेसएक्स इंस्पिरेशन4 ऑर्बिटल मिशन पर बाहरी अंतरिक्ष की यात्रा की, तो उन्हें उनके साथी दल ने कॉल साइन ‘‘लियो’’ दिया। इस अफ्रोफ्यूचरिज्म कलाकार और अंतरिक्ष यात्री ने उन्हें प्रसिद्ध इतालवी चित्रकार और अविष्कारक लियोनार्डो दा विंची की याद दिला दी।
यह एक ऐसा उपनाम है जिसकी प्रॉक्टर पूरी तरह से हकदार हैं। ठीक वैसे ही, जैसे सैकड़ों साल पहले द विंची ने किया था, प्रॉक्टर ने कौशल, जिज्ञासा और जुनून के साथ विज्ञान और कला की जुड़वा दुनिया को समझने और परखने की कोशिश की। वह मैरिकोपा कम्युनिटी कॉलेज में भूविज्ञान की प्रोफेसर हैं और वे फ्यूचरिस्टिक आर्ट से स्तब्ध कर देने वाले दृश्यों की आकार देती हैं। इसके अलावा वह रोचक कविताएं और पाक कला पर पुस्तकें भी लिखती हैं। वह अंतरिक्ष खोज को लेकर जुनूनी हैं। 2021 में प्रॉक्टर ने स्पेसएक्स के इंस्पिरेशन4 का संचालन किया जो पूरी तरह से पहला सिविलियन कक्षीय मिशन था और इस तरह से वह व्यावसायिक अंतरिक्ष यान को चलाने वाली पहली महिला बन गईं।
भारत से नाता
अक्टूबर 2023 में, प्रॉक्टर ने अमेरिकी दूतावास नई दिल्ली द्वारा ‘‘वुमेन इन स्पेस’’ विषय पर आयोजित वर्चुअल सत्र का नेतृत्व किया। उन्होंने भाग लेने वाले विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए- जिसमें उन्होंने एक नासा ठेकेदार की बेटी के रूप में अपने पालन-पोषण, पर्यावरण विज्ञान के विद्यार्थी के रूप में बरसों के जीवन और नासा के अंतरिक्ष यात्री चयन कार्यक्रम में, जहां वे 2009 में फाइनलिस्ट थी, वहां मिले प्रशिक्षण से संबंधित सारे पहलुओं पर अपनी जीवन यात्रा को साझा किया।
इससे पहले, 2019 में प्रॉक्टर ने सदाजीविता पर केंद्रित एक शिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया था। वह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा किए गए कार्यों से बहुत प्रभावित थीं। प्रॉक्टर कहती हैं, ‘‘अंतरिक्ष अध्ययन की दृष्टि से भारत एक मजबूत और खूबसूरत देश है। और मैं इससे जुड़े रहने के रास्ते खोजना जारी रखना चाहती थी।’’
खोज और प्रेरणा
एक साथ कई भूमिकाएं निभा लेना प्रॉक्टर के लिए रोजमर्रा का कार्य है। वह कहती हैं, ‘‘मुझे आधुनिक पुनर्जागरण की धारा में रमने का विचार पसंद है जिसका सीधा सा मतलब है आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसने विभिन्न प्रकार के कौशल और रुचियां विकसित की हैं। और वास्तव में देखा जाए तो हममें से हर व्यक्ति अपने तरीके से लियोनार्डो द विंची है। हम सभी के अंदर कुछ ऐसा होता है जो रचनात्मक और अभिव्यंजक होता है, लेकिन साथ ही हम अपने आसपास की दुनिया का विश्लेषण भी करते हैं। उन हिस्सों को तलाशना और उनका पोषण करना- यह दुनिया के साथ साझा करने के लिए एक बहुत ही प्यारा संदेश है।’’
बाहरी अंतरिक्ष की अपनी यात्रा का एक किस्सा साझा करते हुए प्रॉक्टर कहती हैं, ‘‘जब मैं इंस्पिरेशन4 के साथ अंतरिक्ष में गई तो मेरे पास एक डफल बैग था जिसमें मैं अपनी फ्लाइट की जरूरतों के मानकों के अनुरूप सामान ले जा सकती थी। मैंने अपने जीवन के बारे में सोचना शुरू किया और ऐसी चीजें पैक कीं जिनका मेरे लिए निजी तौर पर अर्थ था- मेरे पुराने स्टार वॉर्स ट्रेडिंग कार्ड से लेकर वे कलाकृतियां तक शामिल थीं जिन्होंने मुझे प्रेरित किया। मैंने वे सार्थक वस्तुएं भी लीं जो अन्य लोगों ने मुझे दी थीं।’’
सफल मिशन के बाद प्रॉक्टर जब पृथ्वी पर लौटीं तो वस्तुओं को अनपैक करने और वापस उनके मालिकों को उन्हें लौटाने की प्रक्रिया ने उन्हें अपने व्यक्तिगत आदर्श वाक्य और दर्शन को विश्व स्तर पर साझा करनने के लिए प्रेरित किया। वह इसे ‘‘स्पेस2इंस्पायर’’ कहती हैं।
वह स्पष्ट करती हैं, ‘‘आप अपने आसपास के लोगों को प्रेरित करने के लिए अपनी स्वयं की खास शख्सियत का इस्तेमाल कर सकते हैं। अंतरिक्ष में ले जाने के लिए वस्तुओं को पैक करने और वापस खोलने के पूरे विचार ने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि मैं अपने साथ ऐसा क्या खास ले जा रही थी जो वास्तव में सबसे महत्वपूर्ण था- मेरा व्यक्तिगत धैर्य, दृढ़ संकल्प, रचनात्मकता और लचीलापन-वह सब कुछ जो मैंने अपने व्यक्तिगत टूलकिट में तैयार किया था।’’
वह कहती हैं, ‘‘जब किसी के लिए अवसर आता है, आप अपना खुद का टूलकिट, अपना निजी स्पेस2 इंस्पायर ले जा सकते हैं, अपनी सारी तैयारी और कौशल अपने लिए आसानी से उपलब्ध करा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अपने नए अनुभवों में क्या लाते हैं और इसका किस तरह से पूरा उपयोग करते हैं।’’
वह बताती हैं, ‘‘अमेरिकी दूतावास, नई दिल्ली में अपने प्रेजेंटेशन के दौरान यही वह खास संदेश था जिसे मैं साझा करना चाहती थी।’’
खुद की जगह बनाना
जो लोग अपनी खुद की स्पेस2इंस्पायर जैसी जमीन तैयार करना चाहते हैं और प्रॉक्टर के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं, उनके लिए इस अंतरिक्ष यात्री की सलाह का मूल मंत्र सृजन और साहस है। वह कहती हैं, ‘‘अपने आप को खुद को अभिव्यक्त करने के लिए जगह दें और उन चीजों को बनाने के अपनी आत्मअभिव्यक्ति के बारे में सोचें जिन्हें आप दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं। चाहे वह ज्ञान हो या भौतिक वस्तुएं, आपकी शैली और रचनात्मकता ऐसे उपहार हैं जिन्हें आप खुले तौर पर बांट सकते हैं।’’
अपने जुनून को दुनिया के साथ साझा करने का मतलब लेख या कहानियां लिखना, पॉडकास्ट या वीडियो रिकॉर्ड करना, चित्र बनाना या रेसिपी तैयार करना कुछ भी हो सकता है। वह कहती हैं, ‘‘खुद को अभिव्यक्त करने के बहुत सारे तरीके हैं और आप इसे जिस तरीके से करते हैं, वह समय के साथ बदल सकता है। अपने जुनून का पीछा करने से मत डरो। जो आपके लिए सही है, उसे करने से कतई न डरें।’’
माइकल गलांट लेखक, संगीतकार और उद्यमी हैं और न्यू यॉर्क सिटी में रहते हैं।
स्पैन ई-पत्रिका की निःशुल्क सदस्यता के लिए यहां क्लिक करेंः https://bit.ly/SubscribeSPAN
टिप्पणियाँ