आकस्मिक यात्राएं, प्रशासनिक सफलताएं

भारतीय-अमेरिकी शिक्षाविद् माधव वी. राजन अपनी वर्षों की विशेषज्ञता और उत्साह को यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिज़नेस के डीन की भूमिका में जी रहे हैं।

माइकल गलांट

अगस्त 2022

आकस्मिक यात्राएं, प्रशासनिक सफलताएं

भारतीय-अमेरिकी शिक्षाविद् माधव वी. राजन अपने काम को एक कॉरपोरेट सीईओ के बराबर बताते हैं। वह कहते हैं, ‘‘जब आप एक बिजनेस स्कूल के डीन होते हैं, तो कई मायनों में आप एक सार्वजनिक व्यक्ति होते हैं।’’ (फोटोग्राफ साभार: शिकागो बूथ)

यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिज़नेस के डीन के तौर पर भारतीय-अमेरिकी शिक्षाविद् माधव वी. राजन न सिर्फ सैकड़ों युवा विद्यार्थियों की शिक्षा का मार्गदर्शन कर रहे हैं, बल्कि दुनिया भर में प्रतिष्ठित एक शिक्षण संस्थान का भविष्य तराश रहे हैं। यह बेहद अहम भूमिका है, जो इस अनुभवी शिक्षाविद् को भी खूब रास आती है।

वह कहते हैं, ‘‘दुनिया में इसके जैसे बहुत कम काम हैं और यह वाकई एक अद्भुत अवसर रहा है।” राजन ने वर्ष 2017 से डीन की भूमिका निभाई है और उन्हें जुलाई 2022 में फिर से इस पद पर नियुक्त किया गया।

जो लोग शैक्षिक प्रशासन से अपरिचित हैं, राजन उन्हें अपने काम को एक कॉरपोरेट सीईओ के बराबर बताते हैं। वह कहते हैं, ‘‘जब आप एक बिजनेस स्कूल के डीन होते हैं, तो कई मायनों में आप एक सार्वजनिक व्यक्ति होते हैं। आप एक ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो संस्थान के विभिन्न घटकों का प्रतिनिधित्व करता है।’’ चाहे अल्युमनाई से रिश्ते कायम करने की बात हो, नए निर्माण के लिए कोष जुटाने की बात हो या बूथ के प्रयासों और उपलब्धियों के बारे में जागरूकता फैलाने का काम, राजन का ज्यादातर काम स्कूल को बाहरी दुनिया से जोड़ने से संबंधित है।

उनका बाकी काम आंतरिक है। अन्य जिम्मेदारियों के अलावा राजन स्कूल के बजट, कार्यक्रमों और स्टाफ से जुडे़ कार्यों को भी देखते हैं, और खुद को अपने काबिल साथियों के सहायक के रूप में पेश करते हैं। वह कहते हैं, ‘‘मुझे प्रतिभाशाली लोगों को ऐसे काम में नियुक्त करके और जिम्मेदारी देने में काफी प्रसन्नता होती है जो उन्हें कुछ अलग कर दिखाने का अवसर दे। मुझे हमेशा ऐसे लोगों को तरक्की देने और सशक्त बनाने में खुशी होती है। जो काम मैं बेहतर कर सकता हूं, उसके अलावा दूसरे कार्यों को बांटने की रणनीति मेरे लिए बहुत मददगार रही है।’’

राजन चेन्नई, तमिलनाडु में पैदा हुए थे और भारत व अमेरिका, दोनों जगहों से उन्होंने शिक्षा हासिल की है। उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में बैचलर की पढ़ाई पूरी की, तो पेन्सिलवैनिया के पिट्सबर्ग स्थित कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी से एमबीए और पीएच.डी. की डिग्री हासिल की। यहां तक कि पीएच.डी. विद्यार्थी के तौर पर भी राजन ने अकादमिक या प्रशासनिक क्षेत्र में कॅरियर चुनने के बारे में सोचा तक नहीं था।

वह कहते हैं, ‘‘मैंने सोचा था कि अपनी डिग्री पूरी कर लूंगा, फिर तय करूंगा कि क्या करना है। लेकिन इसके बारे में कुछ तय करता कि मुझे पेन्सिलवैनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से फैकल्टी सदस्य बनने का प्रस्ताव मिला, जो एक बड़ा अवसर था।’’ महज 24 साल की उम्र में फैकल्टी का सदस्य बनने वाले राजन ने अगले 12 वर्षों तक व्हार्टन में अकाउंटिंग पढ़ाई। यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में एक है।

राजन के बेहतरीन कॅरियर का अगला पड़ाव थी कैलिफोर्निया की स्टैनफ़र्ड यूनिवर्सिटी, जहां से उन्हें 2001 में प्रोफेसर बनने का प्रस्ताव मिला। इसके तुरंत बाद ही वह इस स्कूल के अकाउंटिंग विभाग के प्रमुख बनाए गए और इस पद पर आठ वर्षों की सेवा के बाद उन्हें 2010-2016 तक अकादमिक मामलों के सीनियर एसोसिएट डीन की जिम्मेदारी सौंपी गई। राजन कहते हैं, ‘‘इस जिम्मेदारी के मिलने तक मैंने नहीं सोचा था कि अकादमिक प्रशासन के क्षेत्र में जाऊंगा, लेकिन इससे कुछ ऐसा ध्वनित हुआ कि मुझे अच्छा लगा और फिर यह मेरे लिए एक बड़ी भूमिका बनकर आया।’’

जो लोग इस कॅरियर में दिलचस्पी रखते हैं, राजन उन्हें सलाह देते हैं कि अकादमिक प्रशासन के लक्ष्य को उन्हें दूसरी प्राथमिकता पर रखना चाहिए और मजबूत अकादमिक नींव को वरीयता देनी चाहिए। वह कहते हैं, ‘‘इसका पहला कदम तो यही है कि किसी शीर्ष के संस्थान में खुद को स्थापित करें। अपने कामों को प्रतिष्ठित जर्नलों में प्रकाशित कराएं और फिर यह सुनिश्चित करें कि आप किस तरह का शैक्षिक कार्य करना चाहते हैं। यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसकी जिज्ञासा दुनिया में है, आप समस्याओं को सुलझाने में आनंदित होते हैं और बुनियादी मसलों को गहराई से देखना चाहते हैं, तो आपका यह पूछना मुनासिब होगा कि न सिर्फ एक शिक्षक, बल्कि एक प्रशासक की भूमिका में आप कैसे व्यापक रूप से असर डाल सकते हैं?’’

किसी भी क्षेत्र के महत्वाकांक्षी विद्यार्थियों के लिए राजन की सलाह है कि पद या काम के प्रकार से ऊपर उठकर, पूर्ण लगन, कठिन परिश्रम और सर्वश्रेष्ठ करने के प्रति प्रतिबद्धता के साथ जुटें।

वह कहते हैं, ‘‘जिंदगी में बहुत कुछ इस पर निर्भर होता है कि आपकी मुलाकात सही लोगों से हो और आपको सही मौके मिलें। और इस मामले में मैं निश्चित रूप से भाग्यशाली रहा हूं। मगर जिंदगी की मुख्य बात अपने आप को पहचानना है कि आप कौन हैं, आपकी ताकत क्या है और कैसे आप अपनी उस ताकत को और विस्तार दे सकते हैं।’’

राजन की सबसे अहम सलाह यह है कि जो भी भूमिका आपको मिले या जिस भी पद पर आप अपने को पाएं, उसके लिहाज से बिल्कुल प्रामाणिक बनने के लिए प्रयास करने चाहिए। वह कहते हैं, ‘‘जो आप नहीं हैं, वह बनने की कोशिश नहीं कर सकते। और जब आप अपने को समझ लेंगे और उसे दिमाग में रखते हुए अपनी भूमिका निभाएंगे, तो काम सही से संपन्न होंगे।’’

माइकल गलांट गलांट म्यूज़िक के संस्थापक और सीईओ हैं। वह न्यू यॉर्क सिटी में रहते हैं।



टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *