अमेरिका में अध्ययन के उद्देश्य से विद्यार्थी वीज़ा के लिए आवेदन करना मुश्किल प्रक्रिया लग सकती है। इस आलेख में अमेरिकी कॉन्सुलर ऑफ़िसर इसके बारे में सीधी सलाह प्रदान कर रहे हैं।
अप्रैल 2022
अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 के बीच अमेरिकी दूतावास और कांसुलेट में विद्यार्थी वीज़ा के 120,000 से अधिक आवेदन आए और इनमें से बहुत-से विद्यार्थी अबअमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं। कोलाज: कासिम रज़ा, फोटोग्राफ: गेटी इमेजेज एवं अमेरिकी दूतावास नई दिल्ली
इस वर्ष नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास और कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद के अमेरिकी कांसुलेट जनरल में दसियों हजार भारतीय विद्यार्थी विद्यार्थी वीज़ा के लिए होने वाले इंटरव्यू में हिस्सा लेंगे। इनमें से अधिकतर अमेरिका में अध्ययन के लिए जाएंगे। इनमें से कई शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों में अपनी इंटर्नशिप पूरी करेंगे और निश्चित तौर पर इनमें से कुछ ऐसे भी होंगे जो एच-1 बी प्रोग्राम के तहत स्पेशलाइज्ड वर्कर के रूप में अपने कॅरियर को आगे बढ़ाएंगे।
अमेरिका में अपनी शैक्षिक सफलता के लिए आपको सबसे पहले किसी अमेरिकी विश्वविद्यालय में दाखिले को सुनिश्चित करना होता है। अगर आप इस बारे में कोई फैसला नहीं कर पाए हैं कि आप पढ़ना कहां चाहते हैं? तो, किस्मत से आपके पास सहायता लेने के कई संसाधन मौजूद हैं। उदाहरण के लिए, मदद चाहने वाले विद्यार्थियों की सहायता के लिए हम यू.एस.-इंडिया एजुकेशनल फ़ाउंडेशन के साथ बहुत निकटता से काम करते हैं। यूएसआईईएफ की तरफ से वीडियो, मु़फ्त एडवाइज़री सेशन और इसके अलावा भी काफी कुछ उपलब्ध कराया जाता है। यूएसआईईएफ के कुछ काउंसलर ने तो अमेरिका में पढ़ाई भी की है। कृपया उनसे सहायता जरूर लें।
एकबार जब आपको अपने संस्थान में दाखिला मिल गया, तब आपको अपने अध्ययन की शुरुआत के लिए अमेरिका जाना होगा और इसके लिए वीज़ा की जरूरत होगी। आपने शायद वे बातें सुनी होंगी कि वीज़ा अफसर आवेदकों में क्या चीज़ देखना चाहते हैं और इंटरव्यू के दौरान किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। सचाई यह है: हम विद्यार्थी वीज़ा की मंजूरी के लिए जो मानदंड तय करते हैं, वे 1952 के इमिग्रेशन एंड नेशनेलिटी एक्ट से आते हैं। उनसें से कुछ सबसे महत्वपूर्ण मानदंड इस प्रकार हैं:
आपको प्रमाण देना होगा कि विश्वविद्यालय में आपका दाखिला स्वीकृत हो चुका है। अपना स्वीकृत किया हुआ फॉर्म आई-20 साथ लाएं और यह सुनिश्चित करें कि आपने स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर इनफॉर्मेशन सिस्टम (सेविस) फीस जमा कर दी है।
आपको यह प्रदर्शित करना होगा कि अमेरिका जाने का आपका एकमात्र उद्देश्य अपने अध्ययन को पूरा करना है। अगर आपकी यात्रा का वास्तविक उद्देश्य अमेरिका में रोजगार करना है तो आपको एच-1 बी अस्थायी वर्कर प्रोग्राम के बारे में सोचना चाहिए- विद्यार्थी वीज़ा के बारे में नहीं।
आपको आश्वस्त कराना होगा कि कि अध्ययन पूरा होने के बाद आप अपने देश वापस लौट जाएंगे। नोट- ग्रेजुएट होने के बाद स्वीकृत ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (ऑप्ट) की अनुमति होती है।
आपको यह साबित करना होगा कि आप पढ़ाई का खर्च वहन करने में समर्थ हैं। हम जानते हैं कि बहुत-से परिवार दशकों तक बचत करते हैं ताकि उनका बच्चा अमेरिका जाकर पढ़ाई कर सके। हमें बैंको के कोई भारीभरकम दस्तावेज नहीं चाहिए, लेकिन आपको इस बात की समझ होनी चाहिए कि आप पढ़ाई का खर्च कैसे उठाएंगे। अगर आपके पारिवारिक सदस्य पढ़ाई पर होने वाले खर्च के निर्वहन में योगदान दे रहे हैं तो उसका जिक्र किया हुआ होना चाहिए। आपको इस बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए कि अध्ययन के सारे सालों में अमेरिका में रिहाइश के साथ पढ़़ाई पर कुल कितना खर्च आने वाला है और उसका निर्वहन आप कैसे कर पाएंगे।
आपको साबित करना होगा कि आप वास्तविक विद्यार्थी हैं जो उस डिग्री की पढ़ाई करने के तैयार है जिसके लिए आपने उसे चुना है। अगर आप अकाउंटिंग में किसी ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए आवेदन कर रहे हैं और आपको क्रेडिट और डेबिट का फर्क नहीं पता तो शायद आप उस डिग्री प्रोग्राम के लायक नहीं हैं। इसके अलावा, आप जिस विषय के लिए आवेदन दे रहे हैं, उसके बारे में अंग्रेजी में सहजता से बोलने की क्षमता रखते हों, यह भी जरूरी है।
आप शायद सोच रहे होंगे, एक बढि़या इंटरव्यू किस तरह का हो सकता है? सबसे पहले तो यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपसे जो सवाल पूछा गया है, उसी का जवाब दें। अगर आपसे कोई अधिकारी पूछता कि वह कौनसी कक्षा है जिसे करने के लिए आप विशेष रूप से उत्साहित है और आप उसका उत्तर देते हैं, ‘‘यूएस न्यूज़ के अनुसार, इस संस्थान को न्यू जर्सी में 13 वां स्थान हासिल है।’’ ऐसे जवाब पर कुछ सवाल तो उठेंगे ही। अगर आपने सवाल ढंग से सुना नहीं या समझ नहीं पाए, तो आप सवाल दोहराने के लिए कहें। दूसरा, आप हमें दिखाएं कि आप अपनी पढ़ाई को लेकर जुनूनी हैं और आप उस संबंध को स्पष्ट बता सकते हैं जो आपके अनुभव और आपके चुने हुए पाठ्यक्रम के बीच है। अगर आप एक इंजीनियर रहे हैं और अब आप प्रबंधन की पढ़ाई करना चाहते हैं तो तैयार रहिए अपने इस फैसले के पीछे के कारणों को समझाने के लिए और साथ में यह भी बताने के लिए आपकी पृष्ठभूमि ने कैसे आपको इसके लिए तैयार किया।
आप सहज और वास्तविक रहें। हम यही जानना चाहते हैं कि आप विद्यार्थी बनना चाहते हैं और आपने जिस डिग्री का चुनाव किया है उसे पूरा करने के लिए तैयार हैं। किसी संस्थान से जुड़े तथ्यों को दोहराने से बेहतर है कि आप उस चीज के बारे में बताएं कि किस बात से प्रभावित होकर आपने उसमें पढ़ने का फैसला किया। स्कूल की रैंकिंग और उसके लचीले पाठ्यक्रम के बारे में, किसी कोच के रटाए गए जवाब से बात बनने वाली नहीं। सिर्फ आपके साफगोई से दिए गए जवाब से ही बात बनेगी।
कई विद्यार्थी यह सोच सकते हैं कि उन्हें अपने वीजा इंटरव्यू के लिए किसी कंसल्टेंट की मदद लेनी चाहिए। लेकिन वास्तव में देखा जाए तो इसकी जरूरत है नहीं। कॉंसुलर ऑफिसर के लिए यह बताना बहुत आसान है कि विद्यार्थी किसी कोच या कंसल्टेंट के पास गया था या नहीं क्योंकि इन विद्यार्थियों के पास रटेरटाए एक जैसे ही जवाब होते हैं। कॉंसुलर ऑफिसर हर ह़फ्ते या कई बार तो एक दिन में ही सैकड़ों विद्यार्थियों का इंटरव्यू करते हैं और अगर सवालों के जवाब एक जैसे ही मिलते हैं, तो उनके स्पष्टीकरण पर यकीन करना वाकई बहुत मुश्किल हो जाता है। अमेरिका में पढ़़ाई और अपने उजज्वल भविष्य के बारे में अपने हितों और तर्कों पर ध्यान देने से ही आप अपने वीज़ा इंटरव्यू में सफल होने के ज्ज्यादा करीब होते हैं।
हममें से जिन्होंने हजारों भारतीय विद्यार्थियों के वीज़ा इंटरव्यू लिए हैं, उनके द्वारा देखी गई कुछ बातें यहां प्रस्तुत हैं जिनसे आपको इंटरव्यू की तैयारी में मदद मिलेगी।
तैयारी करें लेकिन जरूरत से ज्यादा नहीं: बहुत से विद्यार्थी जो इंटरव्यू में आते हैं वे रटीरटाई पटकथा सुनाते हैं। लेकिन हम आपकी याददाश्त को परखने के लिए नहीं बैठे हैं। हम यह भी समझ सक ते हैं कि हर कोई जो अमेरिका में पढ़ना चाहता है, वह हर तरह से पऱफेक्ट नहीं होता और उसके परपफेक्ट स्कोर या परफेक्ट ग्रेड नहीं होते। हम आपकी आवाज में उस जुनूनी जवाब को सुनना चाहते हैं कि आपने क्यों खास विश्वविद्यालय और डिग्री का चुनाव किया है।
खुद पर भरोसा रखें: आप थोड़ा नर्वस हो सकते हैं। प्रतीक्षा कक्ष में भीड़ भी होगी। वीज़ा ऑफिसर आमतौर पर इधर-उधर की बातें नहीं करते हैं। आपका इंटरव्यू 60 सेकंड में भी खत्म हो सकता है। आप इंटरव्यू की जगह पर पहुंचिए और एक गहरी सांस लीजिए। आपने उच्च शिक्षा के बारे में अपने फैसले को लेकर काफी मेहनत की है यही आपको जाहिर करना है। हम आपके उस दृढ़ संकल्प, तैयारी और धैर्य के बारे में सुनना पसंद करेंगे जो आपको इस मुहाने तक लेकर आयाहै। कोशिश करें कि थोड़ा जोर से और स्पष्ट बोलें। आप ऐसा कर सकते हैं।
अपने इंटरव्य के दौरान शांत दिमाग रखने के लिए यह ध्यान रखें कि अमेरिकी वीज़ा अधिकारी भी कभी विद्यार्थी रहे थे। हालांकि हममें से अधिकतर का कभी भी अमेरिकी वीज़ा के लिए इंटरव्यू नहीं हुआ था लेकिन हमें अधिकतर यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए और नौकरी के लिए इंटरव्यू देना पड़ा था। हमें पता है कि ऐसे इंटरव्यू में असफल होने पर कैसा महसूस होता है। यह कहने की ज़रूरत नहीं कि हमारे लिए उम्मीदों से लबरेज और आंखों में चमक लिए विद्यार्थियों को वीजा न दे पाना दुखी करता है। हम उन्हें चाहते हैं, लेकि न कानून तो मानना ही पड़ेगा। अपनी योग्यता की समीक्षा और अध्ययन एवं काम के जरिए खुद को तैयार करके आप खुद अमेरिकी विश्वविद्यालयों के कैंपस में अपनी जगह बना सकते हैं और अपने जीवन के अगले अध्याय के लिए तैयार हो सकते हैं।
और अब खुशखबरी की बारी: हम पहले के मुकाबले सबसे ज्यादा विद्यार्थी वीज़ा को मंजूरी दे रहे हैं। अप्रैल 2021 से लेकर जनवरी 2022 तक भारत स्थित अमेरिकी दूतावास और कांसुलेट को 120,000 हजार से ज्यादा विद्यार्थी वीज़ा के आवेदन मिले और उनमें से अधिकतर इस समय अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं। यह सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला साल रहा। अमेरिका में अध्ययन का इससे बेहतर समय और कुछ नहीं हो सकता। सोचसमझ कर की गई तैयारी और अध्ययन के बारे में एक स्पष्ट योजना के साथ इंटरव्यू के लिए आने पर आपको अपने विद्यार्थी वीज़ा इंटरव्यू में कोई परेशानी नहीं आने वाली।
टिप्पणियाँ