अमेरिकी विश्वविद्यालयों में विविध दिलचस्पियों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के क्लब मौजूद हैं जहां दुनिया भर के देशों के विद्यार्थियों के साथ मित्रता करने के बढि़या अवसर उपलब्ध होते हैं।
अक्टूबर 2022
जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी की ग्रिलिंग सोसायटी वर्ष 2002 में शुरु हुई और उसके बाद से यह बार्बीक्यू में दिलचस्पी रखने वाले ग्रिलिंग प्रेमियों को अपनी साझा दिलचस्पी के माध्यम से मिलन का अवसर उपलब्ध कराती है। साभारः @gugs_georgetown/ इंस्टाग्राम
अमेरिकी उच्च शिक्षा संस्थानों में दुनिया भर के विद्यार्थियों का स्वागत किया जाता है। यही सांस्कृतिक विविधता अमेरिकी विश्वविद्यालयों को विशिष्ट स्थान दिलाती हैं जो सहभागी समावेश, विकास और सफलता के लिए प्रेरित करने का काम करती है। विश्वविद्यालय भी परिसर के जीवन में इस विविधता के महत्व को समझते हैं। इसी कारण वहां तमाम तरह के ऐसे समूहों के गठन और गतिविधियों को स्थान दिया जाता है जिससे विद्यार्थियों को समान विचार वाले साथियों से जुड़ने और नए मित्र बनाने में सहायता मिल सके। आपकी दिलचस्पी चाहे कैसी भी हो, सभी के लिए परिसर में समूह मौजूद हैं।
गेमिंग समूह
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कलैराडो- बॉल्डर्स में विद्यार्थियों का एक ऐसा जुनूनी समूह है जो पूरी तरह से गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स को समर्पित है, जो इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं के लिए वीडियो गेम्स के इस्तेमाल से जुड़ा है। सीयू गेमिंग की साल 2015 में स्थापना ऐसे विद्यार्थियों के समूह ने की जो काउंटर स्ट्राइक ऑनलाइन खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी करना चाहते थे। उसके बाद से यह लगातार बढ़ता चला गया और एक फलते-फूलते जमीनी ई-स्पोर्ट्स समुदाय में तब्दील हो गया जो अपनी खुद की खोज, एकजुटता और विविधताओं को स्वीकारने का जश्न मनाता है।
सीयू गेमिंग ग्रुप वेबसाइट पर घोषणापत्र में लिखा है, ‘‘हम यहां सभी तरह के खेलों का जश्न मनाने के लिए हैं और निजी पसंद के लिए दूसरों को नीचा नहीं दिखाते। हम जिस वर्चुअल स्पेस का इस्तेमाल गेम्स के लिए करते हैं, वहां सीमाओं और सतही मतभेदों के लिए कोई गुंजाइश नहीं होती…गेमिंग को नस्ल, लिंग, सेक्चुवैलिटी, मजहब और राजनीतिक सोच से परे होना चाहिए।’’
नए गेम्स के जुड़ने और प्रतिस्पर्धी आयोजनों की तादाद बढ़ने के साथ सीयू गेमिंग यूनिवर्सिटी ऑफ़ कलैराडो के सबसे बड़े विद्यार्थी समूहों में से एक बन गया है जिसमें ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा के लिए 1500 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। सीयू गेमिंग इन-पर्सन इवेंट भी आयोजित करता है जो नए और साझे जुनून वाले लोगों के मिलने का बेहतरीन माध्यम है। सीयू गेमिंग समुदाय का मुख्य उद्देश्य ,सदस्यों का विकास सिर्फ एक बेहतर गेमर के रूप में नहीं करना है बल्कि उन्हें साथ में एक बेहतर इंसान भी बनाना है।
स्टैनफ़र्ड में शिखर की ओर
स्टैनफ़र्ड यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी गतिविधियों से जुड़ा एक लोकप्रिय विद्यार्थी समूह है जो क्लाइम्ंिबग पर फोकस करता है। परिसर में 28 फीट उंची एक अत्याधुनिक चढ़ाई वाली दीवार बनाई गई है। लगभग 75000 वर्ग़फुट के दायरे वाला यह क्षेत्र एक समर्पित स्थान है जो एरिलागा ऑउटडोर एजुकेशन और रिसर्च सेंटर में है।
यूनिवर्सिटी में इस ग्रुप की शुरुआत 2012 में फिल सैंडलिन और एंड्रू डे टॉरेस ने की, जो स्टैनफ़र्ड एंडवेंचर प्रोग्राम नाम के दूसरे विशेष कैंपस ग्रुप के कर्मचारी थे। इन दोनों ने क्लाइम्बिंग की कक्षाएं लेना शुरू कर दिया और प्रतिभागियों की दक्षता के विभिन्न स्तरों को मापने के लिए इस क्लाइम्बिंग वॉल का उपयोग करना शुरू कर दिया। स्टैनफ़र्ड क्लाइम्बिंग टीम ने लोकप्रियता में झंडे गाड़ने शुरू कर दिए, इसमें 40 प्रतियोगी क्लाइम्बर्स सूचीबद्ध हो गए और इसे स्टैनफ़र्ड स्पोर्ट्स क्लब के रूप में आधिकारिक पहचान भी मिल गई। यहां अब प्रमाणित क्लाइंबिंग वाल इंस्ट्रक्टरों का पूरा स्टाफ है जो स्टैनफ़र्ड के विद्यार्थियों को अकादमिक और रिक्रिएशनल क्लाइम्बिंग की कक्षाएं लेता है।
एकेडमिक वर्ष के दौरान, क्लाइम्बिंग टीम विभिन्न स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती है जो यूएसए क्लाइंबिंग कॉलेजिएट चैंपियनशिप का हिस्सा होती हैं। स्टैनफ़र्ड क्लाइंबिंग टीम अमेरिका की शीर्ष टीमों में से एक है जिसने 2018 और 2019 दोनों वर्षों में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिताओं से इतर, क्लाइंबिंग टीम विभिन्न आउटडोर एडवेंचर क्षेत्रों में यात्रा पर जाती है जिनमें योसेमाइट, बिशप और रेड रॉक्स नेशनल पार्क जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
स्टैनफ़र्ड क्लाइंबिंग टीम में उन मौजूदा अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए अवसर उपलब्ध होते हैं जो साप्ताहिक प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं। इसके लिए हर वर्ष के अंतिम तिमाही की शुरुआत के साथ चयन प्रक्रिया आयोजित की जाती है।
भोजन पर मेलजोल
ज़ॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी की ग्रिलिंग सोसायटी उन लोगों के लिए एक पसंदीदा कैंपस ग्रुप हो सकता है जो शानदार भोजन के शौकीन हैं। 2002 में यह समूह परिसर के ऐसे ग्रिलिंग जुनूनी विद्यार्थियों को एकसाथ लाया जिनकी बारबेक्यू साझी पसंद थी।
इस ग्रुप का नारा इस प्रकार है, ‘‘जॉर्जटाउन के मैदानों में कतार से लगे वृक्षों के नीचे, जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी ग्रिलिंग सोसायटी स्नेह और मित्रता जैसे मानव जाति के बुनियादी मूल्यों को उस आग के माध्यम से बनाए रखने का प्रयास करती है, जिस पर हम खाना बनाते हैं।’’
हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक, इसके सदस्य हॉट डॉग को ग्रिल करके अपने जाने माने राउंड बर्गरों को जॉर्जटाउन कैंपस के रेड स्क्वायर पर बेचने का काम करते हैं। यह ग्रुप शाकाहारी बर्गर भी बेचता है।
ऐसे कुक आउट्स के लिए सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया जाता है। खाना बेचने से मिले पैसों का उपकारी कामों में इस्तेमाल होता है। हर वर्ष, ज़ॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी ग्रिलिंग सोसायटी ग्रिलाथॉन का आयोजन करती है। यहां पैसे भी एकत्र किए जाते हैं और इससे भोजन से संबंधित अलाभकारी और सामुदायिक संगठनों को सहायता पहुंचाई जाती है।
2021 में, ग्रिलाथॉन से 6923.41 डॉलर जुटाए गए, जो मैरीज़ मील्स नाम की अलाभकारी संस्था के जरिए 300 बच्चों से अधिक के साल भर के भोजन के बंदोबस्त के लिए पर्याप्त था। यह संस्था 20 देशों में 20 लाख से अधिक बच्चों को रोजाना स्कूलों में भोजन उपलब्ध कराती है।
यह मायने नहीं रखता कि गेमिंग, रॉक क्लाइंबिंग, कुकिंग या कोई दूसरी गतिविधि ही विद्यार्थी का जुनून हो। यहां विद्यार्थियों के अनगिनत समूह हैं जिसमें ऐसे सहपाठियों की भरमार है जो अमेरिकी विश्वविद्यालयों की विविधताओं से भरी समावेशी भावना की सोच को परिलक्षित करते हैं। कोई गतिविधि या हॉबी अगर ऐसी है जिसके लिए परिसर में कोई क्लब मौजूद नहीं होता तो विद्यार्थियों को उसे शुरू करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। कॉलेज का हर क्लब कुछ इसी तरह से शुरू होता है।
जैसन चियांग स्वतंत्र लेखक हैं और सिल्वर लेक, लॉस एंजिलीस में रहते हैं।
टिप्पणियाँ