प्लास्टिक कचरे से अनूठे उत्पाद

सोनल शुक्ला का स्टार्ट-अप इकॉंशस, एक अनूठे रिसाइक्लिंग मॉडल के माध्यम से प्लास्टिक कचरे से होने वाले प्रदूषण को कम करने के काम में जुटा है।

ज़हूर हुसैन बट

जुलाई 2023

प्लास्टिक कचरे से अनूठे उत्पाद

इकॉंशस द्वारा उद्योगों से निकले प्लास्टिक कचरे को एकत्र एवं संसाधित करके उपयोगी और सजावटी उत्पाद बनाए जाते हैं। (फोटोग्राफ: साभार सोनल शुक्ला)

पर्यावरण पर प्लास्टिक के हानिकारक असर को नकारा नहीं जा सकता। मैरिको इनोवेशन फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत सालाना तौर पर 34 लाख टन प्लास्टिक कचरा पैदा करता है जिसमें से सिर्फ 30 प्रतिशत की ही रिसाइक्लिंग होती है। बचे हुए प्लास्टिक कचरे को या तो कचरा भराव क्षेत्रों या फिर जलीय क्षेत्रों में निस्तारित कर दिया जाता है।

प्लास्टिक कचरे के हानिकारक प्रभाव को कम करने का सबसे व्यावहारिक समाधान टिकाऊ रिसाइक्लिंग है। नई दिल्ली स्थित स्टार्ट-अप इकॉंशस का यही लक्ष्य है। इसे इंजीनियर और नेक्सस के प्रतिभागी सोनल शुक्ला और वैभव वर्मा ने मिलकर स्थापित किया है। उन्होंने एकत्रित कचरे और अपने रिसाइक्लिंग मॉडल से उपहार सामग्री, सजावटी सामान और सार्वजनिक उपभोग में काम आने वाली चीजें तैयार कीं। शुक्ला ने नई दिल्ली के अमेरिकन सेंटर में ‘‘वी द पीपुल फॉर क्लाइमेट एक्शन फेस्टिवल’’ के दौरान स्पैन पत्रिका के साथ बातचीत की।

प्रस्तुत है उनसे बातचीत के अंश:

आपको उद्यमी बनने के लिए किस बात ने प्रेरित किया?

एक उद्यमी बनने का हमारा सफर तीन साल पहले शुरू हुआ था। वैभव और मेरी मुलाकात हमारे एम.टेक. करने के दौरान हुई और उसी समय पर्यावरण को लेकर हमारी साझी दिलचस्पी के बारे में पता चला। मेरी पृष्ठभूमि इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशंस की है। हालांकि मुझे मेरा कार्यक्षेत्र पसंद था, लेकिन मुझे अपनी नीरस दिनचर्या रास नहीं आ रही थी। सौभाग्य से, वैभव पर्यावरण इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई कर रहे थे, जिसने हमें इस क्षेत्र में उद्यम के लिए स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए प्रेरित किया।

अपने स्थापित क्षेत्र से अलग अपना खुद का कुछ शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा भरोसे की ज़रूरत होती है। मुझे पता था कि मेरी इस यात्रा के लिए साहस की बहुत जरूरत होगी, लेकिन मैं दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने जुनून का पीछा करने को तैयार थी।

इकॉंशस को शुरू करने के लिए आपको प्रेरणा कहां से मिली? इस क्षेत्र में दूसरे स्टार्ट-अप से यह कैसे अलग है?

इकॉंशस की यात्रा पर्वतीय इलाकों की हमारी एक यादगार यात्रा के साथ शुरू होती है जहां हमने खूबसूरत दर्शनीय स्थलों को प्लास्टिक के कचरों से बर्बाद होते हुए देखा। यह कोविड-19 से ठीक पहले की बात है, और इसका हम पर गहरा असर पड़ा। पर्यावरण पर हमारे साझे जुनून ने हमें सस्टेनेबिलिटी और जीरो वेस्ट मैनेजमेंट जैसे विषयों पर बातचीत के लिए तैयार किया। तीन महीनों के भीतर हमारे पास इकॉंशंस को लेकर एक प्राथमिक योजना तैयार थी। नवंबर 2020 में, हमने अपना पहला उत्पाद लॉंच कर दिया।

इकॉंशस में, हम उद्योगों से निकले प्लास्टिक कचरे को एकत्र एवं संसाधित करके इस्तेमाल में आने वाले और सजावटी सामान बनाते हैं। हमारे उत्पादों की श्रृंखला में पार्क बेंच, डस्टबिन, प्लांटर और उपहार में देने वाले उत्पाद शामिल हैं। हमारे उत्पाद पूरी तरह से रिसाइक्लिड प्लास्टिक से तैयार किए जाते हैं और देखने में अनूठे लगते हैं। हम अपने ग्राहकों को उनकी पसंद के मद्देनज़र पर्यावरण पर होने वाले प्रभाव के बारे में भी बताते हैं। हमारी खासियत अपने ग्राहकों को उनके हिसाब से उत्पाद की पेशकश करना है।

प्लास्टिक की रिसाइक्लिंग कितनी महत्वपूर्ण है? लोग किस तरह से पर्यावरण पर प्लास्टिक के असर को कम कर सकते हैं?

प्लास्टिक की रिसाइक्लिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि मौजूदा वक्त में इसका पूर्ण रूप से खात्मा संभव नहीं दिखता। हालांकि, हम इसके कमतर इस्तेमाल के लिए कदम उठा सकते हैं और उसे जिम्मेदारी के साथ निस्तारित कर सकते हैं। रिसाइक्लिंग से संसाधनों का संरक्षण होता है, ऊर्जा बचती है और प्रदूषण की रोकथाम होती है। पर्यावरण पर प्लास्टिक के असर को कम करने के लिए हम कुछ इस तरह के कदम उठा सकते हैं:

  • सिंगलयूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करें और फिर से इस्तेमाल में आने वाले दूसरे विकल्पों को चुनें।
  • प्लास्टिककचरे को अलग करें और स्थानीय रिसाइक्लिंग दिशा-निर्देशों का पालन करें।
  • कागज,कांच और बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक जैसे पर्यावरण अनुकूल विकल्पों का चुनाव करें।
  • प्लास्टिकरिसाइक्लिंग के बारे में जागरूकता फैलाएं और सदाजीवी विकल्पों को प्रोत्साहित करें
  • स्वच्छताआयोजनों में हिस्सा लें, प्लास्टिक कचरे पर काम करने वाले संगठनों का समर्थन करें, और कठोर नियमों के पैरोकार बनें।

सस्टेनेबिलिटी को प्रोत्साहित करने के अपने मिशन में अभी तक आप कितनी सफल हुई हैं?

इकॉंशस के माध्यम से हमने सस्टेनेबिलिटी को प्रोत्साहित करने में खासी प्रगति की है। हमने 150,000 किलो प्लास्टिक कचरे की रिसाइक्लिंग की है।

हमने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन से जुड़े लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी मदद मिलती है। हमने शैक्षिक पहलों के जरिए जगरूकता को बढ़ाया है, और लोगों और समाज को पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को चुनने और प्लास्टिक के कचरे के असर को समझने की दृष्टि से सशक्त बनाया है।

कौनसे इकॉंशस उत्पाद सबसे ज्यादा मांग में हैं? किसी के साथ कोई सहयोग, जो आप हमसे साझा कर सकें

हमारे उत्पादों की श्रृंखला में 35 से 40 उत्पाद शामिल हैं, लेकिन हमारी रिसाइक्लिड प्लास्टिक बेंच री-बेंच, और हमारे कुछ उपहार उत्पादों की बिक्री सबसे ज्यादा है। हमारे ग्राहकों में से अधिकांश ऐसे संगठन हैं जो सकारात्मक प्रभाव को लेकर जुनूनी हैं। इनमें गैर सरकारी संस्थाएं, कॉरपोरेट फाउंडेशन और सरकारी क्षेत्र शामिल हैं।

नई दिल्ली के अमेरिकन सेंटर में नेक्सस स्टार्ट-अप हब से आपको किस तरह की खास बातें सीखने को मिलीं?

नेक्सस में बिताए गए दो महीने कई मायनों में अविस्मरणीय और परिष्कृत करने वाले थे। मुझे शुरू में अपने कारोबार को संभालते हुए व्यक्तिगत उपस्थिति के प्रबंधन को लेकर कुछ चिंताएं थीं। लेकिन, मुझे आश्चर्य हुआ जब यह सब सहज रूप से संभव हो सका। प्रशिक्षण कार्यक्रम समग्र था। इसने न सिर्फ हमें नई चीजें सिखाईं बल्कि तमाम पुरानी परिपाटियों से छुटकारा दिलाने में भी मदद की। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी हमें नेक्सस से जिस तरह की मदद मिल रही है, उसके लिए हम बहुत आभारी हैं।

अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में कुछ बताइए।

हमारे भविष्य की योजनाएं अपने प्रभाव क्षेत्र में विस्तार के साथ सस्टेनेबिलिटी को प्रोत्साहित करने की हैं। हमारी योजना अन्य तरह के कचरों की भी रिसाइक्लिंग के क्षेत्र में जाने की है। इसके अलावा हम नएपर्यावरण अनुकूल उत्पादों को शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जिससे कि सदाजीवी विकल्पों को अधिक सुलभ और आकर्षक बनाया जा सके। हम एक ऐसा भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां सदाजीविता सबसे महत्वपूर्ण हो, और जो दूसरों को एक स्वस्थ और अधिक सदाजीवी दुनिया के निर्माण के लिए प्रेरित कर सके।

स्पैन ई-पत्रिका की निःशुल्क सदस्यता के लिए यहां क्लिक करेंः https://bit.ly/SubscribeSPAN



टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *