अंतर्विषयक डिग्रियां पारंपरिक विषयों की सीमाओं से परे जाकर बौद्धिक अन्वेषण को बढ़ावा देती हैं।
मई 2024
अंतर्विषयक यूएनएच फॉरेंसिक साइंस प्रोग्राम के विद्यार्थी मॉक क्राइम सीन का विश्लेषण करते हुए।
(फोटोग्राफः साभार यूएनएच)
अंतर्विषयक डिग्री शिक्षा के लिहाज से एक अभिनव दृष्टिकोण प्रदान करती है जो एक विशिष्ट शैक्षणिक मार्ग चाहने वाले विद्यार्थियों को आकर्षित करती है। ऐसे प्रोग्राम बौद्धिक अन्वेषण को बढ़ावा देते है, विद्यार्थियों को पारंपरिक विषयों से आगे जाते हुए यह पता लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं कि विभिन्न क्षेत्रों का किस तरह से आपस में संबंध होता है और वे सीखने और कुछ नया खोजने के लिए अनंत संभावनाएं पैदा करते हैं।
वर्जीनिया में जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी (जीडब्लूयू) के आर्ट थैरेपी प्रोग्राम और कनेटिकट की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू हेवन (यूएनएच) की फोरेंसिक साइंस डिग्री, अमेरिकी विश्ववद्यालयों में चलने वाले अंतर्विषयक डिग्री प्रोग्रामों के उदाहरण हैं।
आर्ट थेरेपी
अमेरिकन ऑर्ट थेरेपी एसोसिएशन से अनुमोदन हासिल करने वाले अमेरिका के पहले कार्यक्रमों में से एक बनने के बाद से जीडब्लूयू आर्ट थेरेपी प्रोग्राम के क्षेत्र नें लगातार अग्रणी बना हुआ है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य तीन मुख्य क्षेत्रों में भावी चिकित्सकों को तैयार करने का है: क्लीनिकल आर्ट थेरेपी, काउंसलिंग और ट्रॉमा के क्षेत्र में अत्याधुनिक सिद्धांतों को अपनाना, बेहतरीन अनुसंधान और मूल्यांकन तकनीक का इस्तेमाल, और विविध, एकीकृत, और सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील उपचार के दृष्टिकोण पर अमल।
आर्ट थेरेपी, मानव सेवा से जुड़ा एक पेशा है, जो विचारों और भावनाओं की मौखिक और गैर मौखिक दोनों ही अभिव्यक्तियों को सक्षम बनाता है। संचार की एक विधा के रूप में यह कला के माध्यम से भीतरी भावनाओं और संवेदनाओं को प्रकट करता है। इसमें अंतर्निहित रचनात्मक प्रक्रिया भावनात्मक संघर्षों के समाधान और मरीजों के निजी विकास को बढ़ावा देने में एक मूल्यवान उपकरण के रूप में कार्य करती है।
जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के आर्ट थेरेपी प्रोग्राम का ओपन आर्ट स्टूडियो। (फोटोग्राफः साभार जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी )
जीडब्लूयू के आर्ट थेरेपी कार्यक्रम के निदेशक हीडी बार्डोट के अनुसार, ‘‘जीडब्लूयू आर्ट थेरेपी डिग्री बेहतरीन क्लीनिकल कौशल के साथ ज्ञान और रचनात्मक प्रक्रिया का संतुलन प्रदान करती है। हम समग्र ट्रॉमा ट्रेनिंग प्रदान करते हैं जो किसी भी भविष्य के आर्ट थेरेपी चिकित्सक के लिए मूलभूत प्रशिक्षण है। इसमें हमारे ऑनसाइट सामुदायिक क्लीनिक में मरीजों के साथ वैयक्तिक कार्य और अनुभवी चिकित्सकों के साथ केस परामर्श शामिल है। यह विद्यार्थियों को ट्रॉमा थ्योरी और तकनीक के इस्तेमाल की इजाजत देती है जिसे वे अपने क्लाइंट्स के साथ काम करते हुए सीखते हैं। हमारी क्लीनिकल ट्रेनिंग के अलावा, हमारे विद्यार्थी हमारी आर्ट थेरेपी गैलरी में अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन करते हैं जो इस तथ्य को पुख्ता करते हैं कि हमारा प्रोग्राम क्लीनिकली और कलात्मक दोनों ही विधाओं पर आधारित है।’’
कार्यक्रम में 30 से अधिक संकाय सदस्य और दुनिया भर में 700 से अधिक पूर्व विद्यार्थियों का एक नेटवर्क है। विद्यार्थियों को मनोरोग, शैक्षिक, चिकित्सा, सैन्य और समुदाय आधारित वातावरण सहित विभिन्न प्रकार के 100 से अधिक इंटर्नशिप अवसरों तक पहुंच प्राप्त है। वे जीडब्लूयू थेरेपी क्लीनिक सहित आधुनिक सुविधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। समूचे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी कलाकार परिसर में स्थित आर्ट गैलरी के अलावा ऑनलाइन वर्चुअल गैलरी में भी अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।
बार्डोट के अनुसार, ‘‘जो विद्यार्थी हमारे कार्यक्रम की तरफ आकर्षित होते हैं उन्हें पता चलता है कि आर्ट थेरेपी उन्हें कला के प्रति उनके प्रेम, मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य में उनकी रुचि और लोगों की मदद करने की उनकी इच्छा जैसे ऐसे सभी क्षेत्रों को संयोजित करती है जिन्हें लेकर वे संजीदा होते हैं।’’ वह आगे कहते हैं, ‘‘इस कार्यक्रम के लिए उस जुनून को अपनाने और उसे कौशल में ढालने, रचनात्मक अन्वेषण, निरंतर सीखने के अभिलाषा और सबसे ऊपर आत्म-जागरूकता की जरूरत है।’’
फोरेंसिक साइंस
अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रमों में से एक यूएनएच का फोरेंसिक साइंस प्रोग्राम एक अंतर्विषयक कार्यक्रम है जो विद्यार्थियों को फोरेंसिक साइंस, नैचुरल साइंस और आपराधिक न्याय से जुड़े पेशों के लिए तैयार करने के साथ पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम या प्रशिक्षण के अवसरों के लिए अहर्ता देता है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी साक्ष्यों को सामने लाने, अवलोकन कौशल को बढ़ाने और निष्कर्षों की प्रभावी ढंग से व्याख्या करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग करना सीखते हैं।
बैचलर प्रोग्राम का जोर नैचुरल साइंसेज़ पर होता है और वह एक ऐसे पाठ्यक्रम को पेश करता है जिसमें आपराधिक न्याय और फोरेंसिक साइंस के विभिन्न पहलुओं को समायोजित किया जा सके। कक्षाएं व्यक्तिगत और ऑनलाइन दोनों ही तरह से आयोजित की जाती हैं जिसमें प्रयोगशालाओं में फील्डवर्क, कृत्रिम अपराध स्थलों की जांच और पेशेवर अवलोकन शामिल होता है। विद्यार्थी व्यावहारिक अनुभव के लिए स्थानीय न्यू हेवन पुलिस स्टेशन में इंटर्नशिप और उससे मिलते जुलते अवसरों का भी लाभ उठा सकते हैं।
प्रतिष्ठित हेनरी सी. ली. इंस्टीट्यूट फॉर फोरेंसिक साइंस में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को आपारिधक जांच लैबों और एडवांस्ड विजुअल डिस्प्ले सहित अत्याधुनिक सुविधाओं और संसाधनों का लाभ मिलता है।
यूएनएच की इंटरनेशनल कंट्री हेड रंजना मैत्रा के अनुसार, ‘‘हमारा काम आपको वहां पहुंचाना नहीं है, जहां आप अभी जाना चाहते हैं। हमारा काम आपको वहां पहुंचाना है, जो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि आप वहां जा सकते हैं।’’
जैसन चियांग स्वतंत्र लेखक हैं और सिल्वर लेक, लॉस एंजिलीस में रहते हैं।
स्पैन ई-पत्रिका की निःशुल्क सदस्यता के लिए यहां क्लिक करेंः https://bit.ly/SubscribeSPAN
टिप्पणियाँ