विद्यार्थियों को छुट्टियों के समय का इस्तेमाल अपने प्रोफ़ाइल को बेहतर बनाने के लिए करना चाहिए जिससे कि वे अपने पसंदीदा अमेरिकी विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए खुद को मज़बूत आवेदक के तौर पर दिखा सकें।
जुलाई 2020
अवकाश काल के दौरान विद्यार्थी चुने गए विश्वविद्यालयों का वर्चुअल टूर कर सकते हैं। फोटोग्राफ: एंड्रिया प्लैक्वैडियो/पेक्सेल्स
अधिकतर अमेरिकी विश्वविद्यालय सर्वांगी दाखिला प्रक्रिया को अपनाते हैं और इसके लिए नए तरीके काम में लाते हैं जिससे कि उम्मीदवारों का सही आकलन हो पाए और कैंपस में प्रतिभा और विविधता को बढ़ावा मिल सके। दाखिले की बात होती है तो हम अक्सर ‘‘प्रोफ़ाइल बिल्डिंग’’ के बारे में सुनते हैं। मोटे तौर पर कहें तो प्रोफ़ाइल बिल्डिंग ऐसी गतिविधि है जिससे किसी की विशेषज्ञता, कौशल और उपलब्धियों के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़े और यह कॅरियर को आगे बढ़ाने में काम आए। यहां ऐसा करना अमेरिकी विश्वविद्यालयों में दाखिले के काम आता है। विद्यार्थी अपना प्रोफ़ाइल बेहतर बनाने के लिए काफी दौड़-धूप करते हैं कि वे मज़बूत आवेदक हैं और पढ़ाई में अव्वल होने के साथ ही शिक्षा से इतर होने वाली गतिविधियों में भी श्रेष्ठ हैं। हालांकि, बहुत-से विद्यार्थी इस बात पर गहराई से नहीं सोचते कि उन्हें क्या चीज़ प्रेरित करती है, क्या चीज़ उन्हें गति देती है और उनके लक्ष्य क्या हैं। ज्यादातर अपनी योजना साथी विद्यार्थियों के दबाव या किसी खास फॉर्मूला को अपनाने के दबाव में बना लेते हैं।
क्या कोई फ़ॉर्मूला है?
विद्यार्थी और उनके माता-पिता अक्सर गलती से अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों की बातों को सुनकर कुछ ऐसे कामों की सूची बना लेते हैं जो उन्हें करने हैं। लेकिन यदि वे किसी सही सलाहकार से निर्देश लें तो वह उन्हें आत्मचिंतन करने को कहेगा, जो मज़बूत प्रोफ़ाइल और आवेदन बनाने का पहला चरण है।
विद्यार्थी इन बातों का आकलन करके और खुद से कुछ सवाल पूछकर शुरुआत कर सकते हैं।
* पूर्व अनुभव: बीते साल या बीते कुछ सालों पर नज़र डालें। अगले सेमेस्टर या साल के लिए लक्ष्य तय करें और इसके बारे में सोचें। ‘‘मैं क्या करना चाहता हूं?’’ ‘‘मैं अब तक क्या चीज़ नहीं कर पाया हूं?’’ ‘‘पिछले साल मैंने पढ़ाई के अलावा और क्या कुछ किया?’’
‘‘क्या इस साल मैं कुछ अलग या कुछ ज्यादा कर सकता हूं?’’ और ‘‘मैं किस चीज़ पर अपना समय लगाना चाहूंगा?’’
* अपना वक्तव्य तैयार करें: अपने से ये बातें पूछते हुए नोट्स बनाएं, ‘‘इस गतिविधि के पीछे मेरा उद्देश्य या इरादा क्या है?’’ और ‘‘मेरी किस चीज़ में दिलचस्पी है, क्या चीज़ मुझे प्रभावित करती है या पेरशान करती है?’’
* इस बात का आकलन करें कि यह गतिविधि सिर्फ प्रोफ़ाइल बनाने से आगे क्या दीर्घकालीन आत्म विकास लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेगी? ‘‘क्या यह ऐसी चीज़ है जिसे मैं करना जारी रखना चाहूंगा या कॉलेज के बाद भी करता रहूंगा?’’
* साथियों के दबाव में न आएं: ‘‘कोई अपना समय किस तरह बिताना चाहता है, यह सिर्फ उस व्यक्ति के नियंत्रण का मसला है। इसलिए अपनी खुद की योजना बनाएं और साथी क्या कर रहे हैं, इस दबाव में न आएं।’’
* लचीलापन रखें, खुद को ढालें, सकारात्मक रहें: ‘‘यदि मुझे अवसर ए तक पहुंचने का मौका नहीं मिल पा रहा, तो क्या मैं अवसर बी को देख सकता हूं?’’ और ‘‘क्या मेरे पास वैकल्पिक योजना बी है?’’
* लक्ष्य तय करें: ‘‘कब तक मैं इस लक्ष्य को हासिल करना चाहता हूं?’’ ‘‘मैं वास्तव मैं करना क्या चाहता हूं?’’ ‘‘क्या मेरी उम्मीदें वास्तविक हैं?’’ और ‘‘क्या मेरे पास इसके लिए समय है?’’
* अपनी गति तय करें: कुछ विद्यार्थी योजना बनाकर बेहतर प्रदशन करते हैं, जबकि कुछ तुरत-फुरत वाले होते हैं।
* तसल्ली रखें: याद रखें कि कोई व्यक्ति हमेशा उत्साहित या उत्पादकता प्रेरित नहीं हो सकता। इसलिए ऐसे शिथिलता के समय तसल्ली रखें।
अब बारी आती है उन गतिविधियों में भागीदारी की जिनमें अवकाश की अवधि के दौरान समय का उपयोग कर मज़बूत आवेदन तैयार किया जा सकता है।
* पढें और साल में बाद में होने वाली मानक परीक्षाओं के लिए तैयारी करें।
* अपनी पसंद की सूची को अद्यतन करने के लिए कॉलेजों का जायजा लें। अधिकतर विश्वद्यिलय वचुअर्ल टूर कराने की सुविधा देते हैं।
* इंटर्नशिप और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करें।
* अपने रेज्यूमे, कवर लेटर, निबंध आदि को बेहतर बनाएं।
* वालंटियर बन अपने समुदाय की मदद करें।
* किसी नई गतिविधि में भागीदारी कर या किसी नए संस्थान या ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर कुछ सीखकर अपना कौशल बढ़ाएं।
*मौज-मस्ती करें और आराम करना न भूलें।
आस्था विर्क सिंह युनाइटेड स्टेट्स-इंडिया एजुकेशनल फ़ाउंडेशन में एजुकेशनयूएसए की वरिष्ठ परामर्शदाता हैं।
टिप्पणियाँ