क्लीनिकल शोध की पढ़ाई

क्लीनिकल शोधकर्मियों का काम संक्रमण से होने वाली बीमारियों की रोकथाम और इलाज होता है, साथ ही वे विज्ञान के आधुनिकतम आविष्कारों को प्रयोगशालाओं से निकाल कर लोगों के बीच ले जाते हैं।

जैसन चियांग

जुलाई 2020

क्लीनिकल शोध की पढ़ाई

सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी का मास्टर ऑफ़ साइंस इन अप्लाइड क्लीनिकल रिसर्च प्रोग्राम चिकित्सा उपकरणों पर केंद्रित है। इस प्रोग्राम के विद्यार्थी चिकित्सा उपकरणों के क्लीनिकल परीक्षणों को डिज़ाइन, संचालन और उनका आकलन करने के लिए ज़रूरी ज्ञान और कौशल हासिल करते हैं। साभार: सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी

कोरोना वायरस से फैली महामारी को देखते हुए आज क्लीनिकल रिसर्च पहले की तुलना में कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है। क्लीनिकल रिसर्चर संक्रमण से होने वाली बीमारियों की रोकथाम और उनके इलाज के बारे में सबसे बेहतरीन रास्ता खोजने में मददगार होते हैं और वे प्रयोगशालाओं में होने वाले विज्ञान के आधुनिकतम आविष्कारों को जनता के बीच ले जाते हैं। हेल्थ केयर, नए उत्पादों के विकास और मरीज एवं चिकित्सकों की तरफ से चिकित्सा साक्ष्यों की मांग किए जाने के कारण आज क्लीनिकल रिसर्च पेशेवरों की काफी ज़रूरत महसूस की जा रही है। ऐसे ग्रेजुएट विद्यार्थी जो क्लीनिकल रिसर्च के क्षेत्र में दिलचस्पी रखते हैं, वे निजी या सरकारी चिकित्सा उपकरण बनाने वाली कंपनी में काम करने के साथ शोध संस्थानों और अस्पतालों या दूसरी संस्थाओं से जुड़ सकते हैं।

सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी (एससीएसयू), मिनेसोटा और मेसाच्यूसेट्स की बोस्टन यूनिवर्सिटी अमेरिका की दो ऐसी यूनिवर्सिटी हैं जो क्लीनिकल रिसर्च में पूर्णकालिक और ऑनलाइन ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम संचालित करती हैं।

सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी

सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी अप्लाइड क्लीनिकल रिसर्च विषय में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री देती है। ऐसा दावा किया जाता है कि अमेरिका में यह अकेला ऐसा प्रोग्राम है जो चिकित्सा उपकरणों पर केंद्रित है। इसके अलावा, यूनिवर्सिटी का सालाना तौर पर होने वाला मेडटेक नेटवर्किंग और रोज़गार मेला भी अपनेआप में बहुत खास है जिसमें 15 से 20 स्वास्थ्य तकनीक से जुड़ी कंपनियां हिस्सा लेती हैं।

इस प्रोग्राम के विद्यार्थियों को चिकित्सा उपकरणों के इंसानों पर होने वाले क्लीनिकल परीक्षणों का खाका बनाने, उस पर अमल करने और उसका मूल्यांकन करने के बारे में जानकारी और उससे जुड़ी दक्षता प्रदान की जाती है। इसके तहत यह सिखाया जाता है कि किस तरह से इन चिकित्सा उपकरणों का इंसानी शरीर पर प्रभाव पड़ता है, किस तरह से नए उपकरणों को विकसित कर उन्हें बाजार में उतारा जाता है और किस तरह से एथिकल और साइंटिफिक मेडिकल रिसर्च का काम किया जाता है।

सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग के मेडटेक ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम्स की डायरेक्टर कैथी क्रायर के अनुसार, ‘‘एससीएसयू ग्रेजुएट स्टडी कोर्स में बहुत ही व्यावहारिक दृष्टिकोण को अपनाती है और स्टेम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) जैसे भारी मांग वाले विषय क्षेत्रों को साथ लेकर चलती है। साथ ही क्लीनिकल रिसर्च और उसके रेगुलेशन से जुड़े क्षेत्रों में विद्यार्थियों में योग्यता और कौशल का विकास किया जाता है। इन प्रोग्राम में उद्योग जगत के साथ जिस तरह का संपर्क होता है, वैसा कहीं और नहीं देखने को मिलता।’’

इस प्रोग्राम से जुड़े सभी पाठ्यक्रम को उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ ही पढ़ाते हैं जिसमें वे वास्तविक प्रोजेक्ट और उदाहरणों को सामने रखते हुए खुद के नेतृत्व से जुड़े अनुभव को भी साझा करते हैं। 75 प्रतिशत से ज्यादा इंस्ट्रक्टर इस उद्योग से जुड़े वरिष्ठ प्रबंधक और कार्यकारी स्तर के लोग होते हैं। दूसरे अन्य लोग 15 से 30 साल के तकनीकी अनुभव वाले कुशल प्रबंधक होते हैं। कक्षाएं सप्ताह के दिनों में शाम को और शनिवार को आयोजित होती है और उसमें पारंपरिक कक्षाओं के अलावा ऑनलाइन उपस्थित रहने का विकल्प भी मौजूद रहता है।

इस प्रोग्राम को पूर्णकालिक, अंशकालिक और सर्टिफिकेट कोर्स के रूप में करने का विकल्प मौजूद है। आवेदकों के पास इंजीनियरिंग, विज्ञान, बायोकेमेस्ट्री, बायोस्टेटिस्टिक्स, पब्लिक हेल्थ, नर्सिंग या दूसरे किसी संबंधित विषय में अंडरग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रत्येक प्रोग्राम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कोई भी व्यक्ति दो साल में अपनी मास्टर्स डिग्री को हासिल कर सके। अप्लाइड क्लीनिकल रिसर्च विषय के मास्टर्स पाठ्यक्रम में 34 से लेकर 46 क्रेडिट होते हैं और प्रत्येक क्रेडिट की ट्यूशन फीस 830 डॉलर के लगभग होती है। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर स्कॉलरशिप के बारे में विवरण दिया गया है।

बोस्टन यूनिवर्सिटी

बोस्टन यूनिवर्सिटी क्लीनिकल रिसर्च में मास्टर ऑफ साइंस (एमएससीआर) की डिग्री देती है। यह पाठ्यक्रम वर्ष 2011 में शुरू किया गया। इसमें विद्यार्थियों को इंसानी शोध के वैज्ञानिक आधार को समझाया जाता है और मरीज केंद्रित शोध में दिलचस्पी रखने वाले हेल्थ केयर पेशेवरों की जरूरतों से जुड़े कौशल को विकसित किया जाता है। इस प्रोग्राम को बहुत ही लचीला रखते हुए इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे विभिन्न किस्म के मेडिकल प्रोफेशनल भी कर सकें। यह प्रोग्राम ऐसे फिजीशियन के लिए भी है जो मेडिकल ट्रायल की योजना बनाते हैं और उसकी निगरानी करते हैं। इसके अलावा रिसर्च नर्स, स्टडी कोऑर्डिनेटर्स, क्लीनिकल रिसर्च से जुड़े प्रबंधक, साइट मैनेजमेंट संस्थाएं और फार्मास्यूटिकल, बायोतकनीक और मेडिकल उपकरण उद्योग से जुड़े पेशवरों के लिए भी यह पाठ्यक्रम उपलब्ध है।

प्रोग्राम डायरेक्टर जेनिस वीनबर्ग के अनुसार, ‘‘वैश्विक नजरिए से देखा जाए तो क्लीनिकल रिसर्च को किस तरह से किया जाता है, इस बारे में समझ कभी भी इतनी अधिक मह्त्वपूर्ण नहीं रही, जितनी आज है। एमएससीआर में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से भिन्न-भिन्न पेशेवर पृष्ठभूमि के विद्यार्थी आते हैं। विद्यार्थियों में इस तरह की भिन्नता ही हमारे प्रोग्राम की विशेष ताकत है।’’

इस प्रोग्राम को या तो पूर्णकालिक या फिर अंशकालिक तौर पर पूरा किया जा सकता है और इसके लिए कम से कम 32 ग्रेजुएट क्रेडिट की ज़रूरत होती है। कार्यशील पेशेवर भी कोर्स के हिस्से बन सकें, इसलिए अधिकतर कक्षाएं दोपहर बाद या फिर शाम को जल्दी आयोजित की जाती हैं। पूर्णकालिक विद्यार्थी ज़रूरी पाठ्यक्रम को एक साल में पूरा कर सकते हैं जबकि अंशकालिक विद्यार्थियों के लिए ज़रूरी है कि जब तक सारे पाठ्यक्रम की ज़रूरतें पूरी नहीं नहीं हो जातीं, तब तक वे प्रत्येक सेमेस्टर में कम से कम 4 और अधिक से अधिक 11 क्रेडिट में पंजीकृत हों। इन पाठ्यक्रमों में क्लीनिकल परीक्षण से जुड़ी गहन बातों की समझ दी जाती है जिनमें ट्रायल डिजाइन, ट्रायल प्रबंधन, बायोस्टैटिस्टिक्स, नीतिपरक मामले और क्लीनिकल रिसर्च से जुड़े कानूनों की समझ शामिल है।

अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप हासिल करने के मौके भी उपलब्ध हैं, जिनके बारे में विवरण बोस्टन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।

जैसन चियांग स्वतंत्र लेखक हैं और सिल्वर लेक, लॉस एंजिलीस में रहते हैं।



टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *