नौसेना विभाग प्रमुख से भारतीयों का संवाद

अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ़ द नैवी कार्लोस डेल टोरो ने स्टार्ट-अप, जलवायु परिवर्तन और रक्षा संबंधी विषयों पर चर्चा की।

कृत्तिका शर्मा

जनवरी 2023

नौसेना विभाग प्रमुख से भारतीयों का संवाद

अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ़ नैवी कार्लोस टोरो (दाएं) नवंबर 2022 में कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान की यात्रा के
दौरानआईएनएस विक्रांत पर। (फोटोग्राफ साभार @SECNAV/Twitter) 

कार्लोस डेल टोरो ने वर्ष 2004 में अपनी पत्नी के साथ मिलकर घर से ही वर्र्जीनिया में एसबीजी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस नाम की एक प्रोग्राम मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग फर्म स्थापित की थी। 17 वर्षों बाद एसबीजी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस 120 कर्मचारियों वाली कंपनी बन चुकी है और करीब 4 करोड़ डॉलर का राजस्व कमा रही है।

स्टार्ट-अप रणनीति

नवंबर 2022 में डेल टोरो ने न सिर्फ एक रक्षा विशेषज्ञ और अमेरिकी सरकार के अधिकारी के रूप में बल्कि एक सुलझे हुए उद्यमी के रूप में भी अपने अनुभवों को साझा किया। अमेरिकन सेंटर, नई दिल्ली में विद्यार्थियों और उद्यमियों के साथ एक संवादी सत्र में उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कारोबार को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी चीज़ है उस उत्पाद की व्यावसायिक बाजार में ठीकठाक मांग जिससे कि उसे बेचा जा सके और उसे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘बहुत-सी कंपनियों, विशेषकर स्टार्ट-अप के लिए महत्वपूर्ण है कि उसके उत्पाद के लिए विस्तृत बाजार उपलब्ध हो और साथ ही उस उत्पाद को बेचने के लिए आपके पास विभिन्न रणनीतियां हों।’’ यह बात उन्होंने अमोरिकी दूतावास के नेक्सस स्टार्ट-अप हब के एक प्रतिभागी द्वारा विकसित फायर से़फ्टी उत्पाद के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कही।

उन्होंने यह भी कहा कि उत्पाद को व्यावसायिक क्षेत्र के अलावा सरकार या रक्षा बाजार में बेचना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह सही है कि, सरकार या रक्षा क्षेत्र के साथ काम करते हुए कई बार, कुछ अलग तरह के नियमों से पाला पड़ता है, जिन्हें आपको समझना होता है और स्वीकार करना होता है…लेकिन मैं मानता हूं कि आपकी कंपनी की सफलता के अवसर आपके उत्पाद की बिक्री के लिए जितना विशाल बाजार हो, उतना ही बढ़ जाते हैं। इसलिए, ऐसे दोनों बाजारों को ध्यान में रखते हुए उत्पाद को तैयार करने में बहुत समझदारी है।’’

इसके अतिरिक्त, डेल टोरो ने कहा कि अमेरिका, नौसेना अनुसंधान से संबंधित कार्यालय की एक शाखा भारत में खोलने पर विचार कर रहा है जहां उद्यमियों को दोनों ही देशों के बाजार तक अपनी पहुंच को विस्तार देने का मंच मिल सकेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में हम यहां एक वैश्विक कार्यालय खोलने पर सहमत हो जाएंगे जहां उद्यमी अपने आइडिया को लेकर भी आ सकेंगे। उसके बाद, हम आपके लिए यहां और साथ ही अमेरिका में बाजार को और विस्तार देने के काम में मदद कर सकने की स्थिति में होंगे।’’

जलवायु परिवर्तन से निपटना

नेक्सस प्रतिभागी के एक सवाल के जवाब में डेल टोरो ने कहा, अमेरिका और उसकी नौसेना विभिन्न स्तरों पर कचरे और जलवायु परिवर्तन से संबंधित मसलों पर महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया, ‘‘हम नौसेना विभाग में इस जिम्मेदारी को बहुत गंभीरता से लेते हैं। जब मैं नौसेना में था, तब हम कचरे और प्लास्टिक को पानी में फेंक देते थे। अब हम ऐसा तब तक नहीं करते जब तक कि अपशिष्ट पूरी तरह से बायोडेग्रेडबल न हो।’’

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि, नौसेना और मरीन कॉर विभाग ने जॉर्जिया में मरीन कॉर बेस पर सौर और पवन ऊर्जा में निवेश किया है। उन्होंने यह भी बताया कि, रक्षा विभाग ने बिजली से चलने वाली कारों के क्षेत्र में भी बड़ा निवेश किया है।

प्रगाढ़ रक्षा संबंध  

डेल टोरो ने अंतरराष्ट्रीय अध्ययन से जुड़े विद्यार्थियों के प्रतिभा, साइबर सुरक्षा और रक्षा सहयोग से संबंधित कई सवालों के जवाब दिए।  युद्धाभ्यास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि नियमित तौर पर एक-दूसरे से संचालन के तौरतरीकों को सीखते रहने की बहुत ज़रूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक-दूसरे के साथ काम करना जितना अधिक सीखेंगे, उतना ही ज्यादा हमारा एक-दूसरे पर भरोसा बढ़ेगा और हम यह जान पाएंगे कि हमारी नौसना और मरीन कॉर और दूसरी सेवाएं मिलकर एक-दूसरे के साथ कैसे काम करती हैं। इस तरह से अगर कभी सामूहिक तौर पर किसी दुश्मन को रोकना हो, तो हमें इस बात की सटीक जानकारी होगी कि हमें मिलकर कैसे काम करना है। वह कहते हैं, ‘‘अमेरिका में एक उक्ति है जिसका हम इस्तेमाल करते हैं, हम उस तरह से प्रशिक्षित हों जैसे हमें युद्ध करना है। और यह सब नियमित तौर पर होना बहुत महत्वपूर्ण है।’’


टैग

टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *