शब्दों का संसार

अमेरिकन राइटर्स म्यूज़ियम की भावना है लेखकों का सम्मान और नवविचारित एवं संवाद से भरपूर प्रदर्शनियों के जरिये लोगों को लिखने-पढ़ने के प्रति प्रेरित करना।

हिलैरी होपोक

सितंबर 2019

शब्दों का संसार

म्यूज़ियम में आए सैलानी प्रदर्शित टाइमलाइन पर भी नज़र डालते हैं जो मूल अमेरिकी मौखिक परंपरा से लेकर 20वीं सदी तक ‘‘अमेरिकन वॉयसेज’’ के प्रतीक बने लेखकों को गौरवान्वित करती है। फोटोग्राफ: साभार अमेरिकन राइटर्स म्यूज़ियम

पाठक कृपया नोट करें। अमेरिका के बीचोबीच एक म्यूजियम है, जहां लिखे हुए शब्द की पूजा होती है और उसका उत्सव मनाया जाता है। इलिनॉय के शिकागो स्थित अमेरिकन राइटर्स म्यूजियम दो साल पहले इस उद्देश्य के साथ शुरू हुआ कि यह अमेरिकी लेखकों की रचनाओं के जरिये लोगों को शिक्षित और प्रेरित करेगा।

अमेरिका में चूंकि ज्यादातर दिवंगत लेखकों के घर को ही उनका म्यूजियम बना दिया गया है, ऐसे में अमेरिकन राइटर्स म्यूजियम ने पिछली पांच शताब्दियों के महान लेखकों को एक घर दिया है- शिकागो कल्चरल माइल, जिसका नामकरण उचित ही पड़ोस के आर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ़ शिकागो कल्चरल सेंटर एंड मिलेनियम पार्क पर है। म्यूजियम के अध्यक्ष कैरी क्रैंसटन गर्व के साथ कहते हैं कि ट्रैवल एंड टूरिज्म पब्लिशर फोडोर ने दुनिया के शीर्ष संग्रहालयों की सूची में इसे सबसे ऊपर रखा है, तो यूएसए टुडे में इसे इलिनॉय के मुख्य आकर्षणों में शामिल किया गया है। वह कहते हैं, ‘‘हम अपने पर्यटकों और समर्थकों के इस भरोसे से रोमांचित हैं, जिन्होंने अमेरिकन राइटर्स म्यूजियम को सभी संग्रहालयों में पहले स्थान पर रखा है।’’

अपनी तरह के इस अकेले संग्रहालय के स्टीड फैमिली फाउंडेशन राइटर्स हॉल में पर्यटकों को किताबें पेड़ की टहनियों की तरह दिखाई देती हैं, जो एक शानदार कवर आर्ट का नमूना है। एक अमेरिकी मैप वॉल संग्रहालय में शामिल किए गए लेखकों के बारे में बताता है और जो पर्यटक चमकीली और विशाल रूप से प्रोजेक्ट किए गए वर्ड वाटरफॉल वाली दीवारों के पास जाते हैं, वे खुद को महान अमेरिकी लेखकों द्वारा अमेरिका के व्यापक अर्थ बताने वाली सूक्तियों के बीच घिरा पाते हैं।

म्यूजियम की एक स्थानीय संरक्षक कहती हैं, ‘‘हम सौभाग्यशाली हैं कि शिकागो में ऐसे दुर्लभ संग्रहालय की स्थापना हुई है। मैं और मेरे बच्चे यहां घंटों लेखकों के बारे में पढ़ते हैं, शब्दों से खेलते हैं और विंटेज टाइपराइटर स्टेशन से लेकर टचस्क्रीन राइटिंग गेम्स तक सारे गेम खेलते हैं।’’ वह बताती हैं कि इस म्यूजियम के हर पर्यटक पर स्थायी प्रभाव पड़ता है, ‘‘म्यूजियम ने मेरे सहयोगियों को इतना प्रभावित किया है कि वे यहां के अलावा घर में भी अपनी लेखन प्रतिभा का परिचय देते रहते हैं। कहते हैं कि महान लेखन अनायास होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। इस म्यूजियम में जिन महान लेखकों की कृतियां हैं, उन्होंने वर्षों तक निरंतर अभ्यास के जरिये अपनी प्रतिभा निखारी है।’’

राइट इन यूथ एजुकेशन प्रोग्राम इस संग्रहालय की बहुद्देश्यीय योजना है, जिसका लक्ष्य मिडिल और हाई स्कूल के विद्यार्थियों को लेखन क्षमता से जोड़ना है। इस कार्यक्रम में एक फील्ड ट्रिप शामिल होती है, जिसमें खास तरह से तैयार किया हुआ पाठ्यक्रम होता है। इसका उद्देश्य है युवाओं का रचनात्मक होना और आत्मविश्वास के साथ लिखना। इसमें शामिल हुए एक विद्यार्थी ने जो महसूस किया, वह यह था कि ‘‘लेखन की प्रक्रिया ने मुझे रोमांचित किया…. लेखन में गलती करने, उसे सुधारने तथा हमेशा कुछ नया लिखने का जो मुझे अवसर मिला, वह बेहद यादगार अनुभव था।’’

यहां दूसरे पर्यटकों को भी अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर मिलता है। संग्रहालय में एक इंटरएक्टिव सेक्शन है, जहां पर्यटक भी अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन कर सकते हैं। संग्रहालय के कर्मचारी उन्हें एक वाक्य लिखकर देते हैं और पर्यटकों को उसे कहानी का रूप देना पड़ता है। इससे भावी लेखक पैदा होते हैं और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है।

अमेरिकन राइटर्स म्यूज़ियम में प्रकाश-संचालित आर्ट इंस्टैलेशन ‘‘वर्ड वाटरफ़ाल,’’ लेखकों के उद्धरणों के साथ साहित्यिक इतिहास की प्रस्तुति करता है। फोटोग्राफ साभार: रिक्शा फोटो, इंक

इस संग्रहालय में लेखन की सभी विधाओं, जैसे उपन्यास, कविता, गीत, नाटक, गैरसाहित्यिक भाषण और पत्रकारीय टिप्पणियों, सबका स्वागत है। क्रैंसटन कहते हैं, ‘‘यह फैसला लिया गया था कि यहां किसी विधा को किसी दूसरे से अधिक महत्व नहीं दिया जाएगा, हम सभी तरह के लेखकों का स्वागत करेंगे। हम कहानियों-उपन्यासों के साथ गैरसाहित्यिक सामग्री को भी शामिल करेंगे। और जब आप यह फैसला करते हैं, तो आपको पत्रकारों को भी इसमें शामिल करना पड़ता है, क्योंकि जहां तक लिखित शब्दों का सवाल है, तो पत्रकार किसी देश की रीढ़ होते हैं।’’

उतनी ही महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी आयु वर्गों और सभी तरह के लोगों के बीच इस संग्रहालय की पहुंच है। प्री-स्कूल बच्चों और उनके अभिभावकों, छात्रों, वयस्कों, बड़े समुदायों के वरिष्ठ लोगों और फैमिली होमलेस शेल्टर्स में रहने वाले संभावनाशील लेखकों के लिए यह म्यूज़ियम कार्यक्रम आयोजित करता है, जिनमें नामचीन लेखकों, कवियों, इतिहासकारों, पटकथा लेखकों और प्रो़फेसरों को बुलाया जाता है।

इस म्यूजियम में पूरे साल विशेष प्रदर्शनी और आयोजन होते रहते हैं, जिनमें अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की एसोसिएट जस्टिस सोनिया सोटोमेयर बच्चों के लिए लिखी गई अपनी किताबों का पाठ करती हैं, तो ‘‘बॉब डिलन : इलेक्ट्रिक’’ में बॉब डिलन के 1965 के न्यूपोर्ट फोक ़फेस्टिवल और 2016 में उन्हें मिले साहित्य के नोबेल पुरस्कार के बीच की अवधि में डिलन के लेखन को प्रदर्शित किया गया है। फ्रेडरिक डगलस एजीटेटर से संबंधित विशेष प्रदर्शनी में उनके 1845 के संस्मरण, ‘‘नैरेटिव ऑफ द लाइफ ऑफ फ्रेडरिक डगलस, एन अमेरिकन स्लेव’’ खासकर उल्लेखनीय हैं। इस समय म्यूजियम में ‘‘टूल्स ऑफ द ट्रेड’’ नामक प्रदर्शनी चल रही है, जिसमें प्रसिद्ध अमेरिकी लेखकों, कवियों, पटकथा लेखकों, नाटककारों और पत्रकारों द्वारा इस्तेमाल किए गए टाइपराइटरों को दिखाया जा रहा है। यह प्रदर्शनी जून, 2020 तक चलेगी।

हिलेरी होपोक स्वतंत्र लेखिका, पूर्व समाचारपत्र प्रकाशक और रिपोर्टर हैं। वह ऑरिन्डा, कैलिफ़ोर्निया में रहती हैं।


टैग

टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *