अपने आवेदन में दिखाएं दमखम!

आपका आवेदन ऐसा होना चाहिए जो कुछ अलग-सा दिखे, वह आपकी अभिरुचियों के साथ आपकी क्षमताओं को भी प्रकट करे और आपके व्यक्तित्व का परिचायक बने।

उन्नति सिंहानिया

अप्रैल 2022

अपने आवेदन में दिखाएं दमखम!

विद्यार्थी हाईस्कूल में अपनी पढ़ाई के दौरान पाठ्यक्रम से इतर  10 गतिविधियों तक को अपनी उपलब्धियों के तौर पर प्रस्तुत कर सकते हैं। इनमें नेचर क्लब, कल्चरल क्लब, ट्रेकिंग ग्रुप, स्पोर्ट्स टीम और डिबेटिंग सर्किल जैसी गतिवि​धियां शामिल हैं। फोटोग्राफ (ऊपर बाएं से घड़ी की दिशा में): वेवब्रीकमीडिया लिमिटेड/वेवब्रीक मीडिया/गेटी इमेजेज; आरियान ज़्वेगर्स/साभार वीकिपीडिया; शांतनु नायक/अनप्लैश; डीजीएल इमेजेज/आईस्टॉक/गेटी इमेजेज; गैबिन वैलट/अनप्लैश 

 

हाईस्कूल के अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी अक्सर अमेरिकी शिक्षा संस्थानों में दाखिले की समग्र नीति के कारण वहां ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए आवेदन करते हैं। आवेदन प्रक्रिया उन्हें स्वयं को अभिव्यक्त करने का मंच देती है जो सिर्फ एकेडमिक चीजों जैसे मार्कशीट और टेस्ट स्कोर तक सीमित नहीं रहती, बल्कि यह उनके व्यक्तित्व और अभिरुचियों को भी आंकने का माध्यम बनती हैं।

आवेदन में विद्यार्थयों को अपने हाईस्कूल के समय की 10 शिक्षणेत्तर गतिविधियों के बारे में उल्लेख करने की अनुमति दी गई है। पाठ्येतर गतिविधियों में विद्यार्थी की सहभागिता से जाहिर होता है कि वह विश्वविद्यालय में विद्यार्थी समुदाय के लिए उपयुक्त है। अधिकतर मेरिट और प्रतिभा आधारित स्कॉलरशिप ऐसी ही सूचनाओं के आधार पर दी जाती हैं। विद्यार्थी आवेदन में निबंध वाले हिस्से का इस्तेमाल इन गतिविधियों के माध्यम से खुद को और ज्यादा स्पष्ट करने के लिए कर सकते हैं।

तो अब सवाल यह है कि किस तरह से आवेदनपत्र को भरा जाए ताकि वह कुछ अलग-सा दिखे? अत्यधिक वैश्वीकरण और महामारी के बाद की इस दुनिया में इस सवाल का जवाब आम दिनों की तुलना में थोड़ा अलग है। आमतौर पर विद्यार्थियों को अपनी शैक्षणिक और पाठ्येतर पहचान को बढ़़ाने की जरूरत होती है ताकि उनके सबसे मजबूत पक्ष को आवेदन में उल्लेखित किया जा सके। एजुकेशनयूएसए के एडवाइज़र के रूप में मैंने इस प्रक्रिया पर सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ काम किया है। यहां आपको इसके बारे में कुछ नुस्खे दे रही हूं ताकि आप उससे अपनी शुरुआत कर सकें।

अपनी दिलचस्पी को आधार बनाएं

सबसे पहला कदम यह है कि आप अपनी दिलचस्पी की पहचान करें। सबसे बड़ी गलती यह होती है कि उस ढांचे में खुद को फिट करने की कोशिश करना जो यूनिवर्सिटी को पसंद आता हो। दरअसल, सबसे मजबूत आवेदन उसे माना जाता है जिसमें आपकी दिलचस्पी और स्वाभाविक झुकाव को सरल तरीके से सामने रखा गया हो। आम दिनों से अलग, आपको अवसरों की पहचान के लिए साथियों की सलाह और शिक्षकों के मार्गदर्शन में और ज्यादा सक्रिय रहने की जरूरत है। आप जिन गतिविधियों में हिस्सा लेते रहे हैं, आज का दौर उसमें और ज्यादा अन्वेषण और विस्तार के अवसरों की तलाश का है।

आप उन कलबों और गतिविधियों की पहचान आसानी से कर सकते हैं जो आपके हाईस्कूल में पहले से उपलब्ध हैं। इस बारे में आपकी दिलचस्पी के हिसाब से उपलब्ध चीजों के प्रबंधन में आपके शिक्षक और स्कूल एडवाइज़र आपकी मदद कर सकते हैं। कई संस्थानों में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित क्लब होते हैं जैसे कि, नेचर क्लब, कल्चरल क्लब, ट्रेकिंग ग्रुप्स, स्काउट, स्कूल मैगजीन, एडिटोरियल बोर्ड. खेल की टीमें और डिबेट सर्किल आदि। सिर्फ सदस्य बनना ही काफी नहीं है, बल्कि कोशिश करें कि किसी नई गतिविधि या प्रोजेक्ट की पहल खुद करें और त्यौहारों और कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। अंत में आपकी कोशिश नेतृत्व संभालने की होनी चाहिए। अगर आपको अपने मनमाफिक कोई क्लब न मिले तो आप खुद कोई क्लब बनाने की सोच सकते हैं जिसमें अपने उन दोस्तों को शामिल कर सकते हैं जो उसमें दिलचस्पी रखते हैं और उसमें बतौर सलाहकार अपने शिक्षकों को भी शामिल कर सकते है। बात बन जाए तो स्कूल कोऑर्डिनेटर को इस बारे में अवगत करा देना चाहिए।

नेतृ्तव संभालने और पहल करने के गुण हमेशा दाखिला कमेटी को पसंद आते हैं। इसके अलावा, अगर आपका स्कूल अभी निजी उपस्थिति के साथ नहीं खुला है तो आप वर्चुअल रूप से कुछ कर सकते हैं जैसे कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन पर्वों को मनाना या स्कूली पत्रिका को डिजिटाइज़ करना आदि।

अगर आपका संस्थान आपको पढ़ाई से इतर बहुत-से अवसर नहीं मुहैया कराता तो भी मायूस होने की जरूरत नहीं है। स्कूल काउंसलरों के लिए आपके आवेदन के समय दाखिला अफसरों को स्कूल प्रोफाइल जमा करनी होती है जिसका उपयोग वे आवेदन पर विचार के संदर्भ को समझने के लिए करते हैं। इसलिए आपको इससे नुकसान नहीं होने वाला।

एथलेटिक प्रतिभा का इस्तेमाल करें

अगर आप एक एथलीट हैं, तो आप कम्युनिटी कॉलेजों के लिए अधिकृत वेबसाइट का इस्तेमाल करके उन कोच और खेलों को चिह्न्ति कर सकते हैं जो नेशनल कॉलेजिएट एथलेटिक एसोसिएशन (एनसीसीए), नेशनल एसोसिएशन ऑफ इंटरकॉलेजिएट एथलेटिक्स (एनएआईए) या नेशनल जूनियर कॉलेज एथलेटिक एसोसिएशन (एनजेसीएए) के अधीन हैं। आपको ऐसे विश्वविद्यालय भी मिलेंगे जो एथलेटिक्स को लेकर विभिन्न स्तरों पर अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर करेंगे जिसमें आपसे पढ़ाई के अलावा अलग से अपेक्षाएं भी शामिल होंगी। आप किसी एथलेटिक स्कॉलरशिप के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं या फिर किसी दूसरे विश्वविद्यालय में जहां मेरिट और टेलेंट को मिलाजुला कर स्कॉलरशिप का प्रावधान हो, वहां भी कोशिश कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको शुरुआत जल्दी करनी होगी, कक्षा आठ से ही इसमें लगना पड़ेगा। एक बार जब आपकी यूनिवर्सिटी कोच से बात हो जाती है तो वे विश्वविद्यालय के हिसाब से  आपके दाखिले के लिए काम शुरू कर देंगे। कोच हाईस्कूल स्पोर्ट्स सीज़न में आपके प्रदर्शनों पर निगाह रख सकते हैं ताकि वे यह तय कर सकें कि आप उनकी टीम के लिए उपयुक्त हैं या फिर आपको स्कॉलरशिप के लिए किसी दूसरे आवेदन की जरूरत हो सकती है। लेटर्स ऑफ रिकमेंडेशन बहुत कुछ आपके विश्वविद्यालय की जरूरत पर निर्भर करता है। आप बाहरी कोच से अपने बारे में संस्तुतियां करवा सकते हैं।

अपने समुदाय से खुद को जोड़ें

हाईस्कूल के आगे, अपने समुदाय और आसपास के गतिविधियों में हिस्सेदारी के बारे में विचार करें। कोशिश करें, जहां आप रहते हैं वहां परफॉर्मिंग आर्ट्स, या लैंग्वेज क्लास में दाखिला ले लें। कई ऐसी पहल हो सकती हैं जहां आप दूसरों के सामने मिसाल बन सकते हैं, स्वच्छता अभियानों में हिस्सा लें, बुजुर्गों की सहायता करें या किसी स्थानीय संगठन की मदद करें। ऐसी पहलें, आपके आसपास के पर्यावरण के बारे में आपकी चितांओं को जाहिर करती हैं और इन्हें आमतौर पर स्कूली स्तर पर संवादों और नेचर क्लब के जरिए समझाया भी जाता है।

अपने कौशल का स्तर बढ़ाएं

गर्मी की छुट्टियां और सप्ताहांत का वक्त आपके आवेदन को और मांजने का बेहतर मौका होते हैं। अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों और अब भारतीय लिबरल आर्ट्स विश्वविद्यालयों और हाईस्कूलों में गर्मियों के दौरान दो से तीन ह़फ्तों के सघन प्रोग्राम का प्रस्ताव दिया जाता है जहां आप किसी विशेष विधा में अपने कौशल को और मांज सकते हैं। बहुत-से अमेरिकी विश्वविद्यालय 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्री क़ॉलेज कोर्सेज का प्रस्ताव देते हैं जिस पर आप विचार कर सकते हैं। आवेदन में ऑनलाइन और एडवांस प्लेसमेंट कोर्सेज़ का भी उल्लेख किया जा सकता है जिससे कि आपकी उच्च शैक्षणिक क्षमता जाहिर हो सके । अगर आपकी कोई हॉबी है तो उसका इस तरह से उल्लेख करें जिससे वह आपके आवेदन का हिस्सा लग सके। आर्ट और परफॉर्मिंग आर्ट के विद्यार्थियों को अपना विजुअल पोर्टफोलियो तैयार करना चाहिए।

सब मिलाकर कहा जाए तो, ऐसे ढेर सारे मौके हैं जिनके आधार पर आप अपने आवेदन को चार चांद लगा सकते हैं। बड़ी बात इसमें आपकी दिलचस्पी, एथलेटिक्स और सामुदायिक आयाम की महत्वपूर्ण भूमिका है। आपकी उपल्बधियां आपके आवेदन और निबंध में प्रमुखता से दिखें, इसके लिए और ज्यादा नुस्खे हासिल करने हैं तो आपको अपने निकटवर्ती एजुकेशनयूएसए केंद्र से संपर्क करना चाहिए।

उन्नति सिंहानिया एजुकेशनयूएसए एडवाइज़र हैं और कोलकाता में कार्यरत हैं। वह कॉलेज ऑफ वूस्टर, ओहायो की पूर्व विद्यार्थी भी हैं।


टैग

टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *