कल्पना चावला और अंतरिक्ष शटल
भारतीय अमेरिकी कल्पना चावला, उस अमेरिकी अंतरिक्ष शटल कोलंबिया की उड़ान एसटीएस-87 में अंतरराष्ट्रीय दल का हिस्सा थीं जिसने 1997 में एक सफल मिशन को पूरा किया। जब सूर्य से तीसरे ग्रह पृथ्वी पर इंसान राजनीति और दूसरी छोटी-मोटी हरकतों में उलझा था, तब इसके छह सदस्यीय दल के सदस्य अंतरिक्ष में चल रहे थे, रिमोट कंट्रोल उपकरणों को नियंत्रित कर रहे थे और लाखों मील कक्षा में चक्कर लगाते हुए तमाम तरह के प्रयोगों में जुटे थे।
भारत में फुलब्राइट के 40…
भारत में फुलब्राइट प्रोग्राम की 40 वीं वर्षगांठ मनाने के क्रम में कई भारतीय प्रतिभागियों के संस्मरणों को शामिल करते हुए एक स्मृति प्रकाशन का काम हुआ। स्पैन में इसके मुख्य अंशों के प्रस्तुत किया जा रहा है।