तटीय और भूभाग पर मौजद दलदली क्षेत्र अमेरिका के 5.5 प्रतिशत इलाके पर है। जानिए कि अमेरिका की संघीय और राज्य सरकारें इन्हें संरक्षित करने के लिए क्या कर रही हैं।
फ़रवरी 2023
फ्लोरिडा के डेलरे बीच के वकोदाहाची वेटलैंड्स में वर्ष 2014 में भोजन की तलाश करता एक बड़ा नीला बगुला। (© सूजी मास्ट)
विश्व वेटलैंड्स दिवस या कहें कि रोजाना अमेरिका वेटलैंड्स के संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
सभी जगहों पर, चाहे अंतर्देशीय हो या तटीय दोनों ही जगहों पर वेटलैंड्स पृथ्वी और उस पर रहने वाले प्राणियों की सेहत के लिए आवश्यक है। यह पृथ्वी के लिए उन सबसे उपयोगी पारिस्थितिकी तंत्रों में है जिसके कारण स्वच्छ जल उपलब्ध होता है, वातावरण के नियमन में मदद मिलती है और इसकी वजह से विभिन्न पारिस्थितिकी तंत्रों को पनाह मिलती है। वेटलैंड्स अतिरिक्त पानी को सोखने में स्पंज की तरह से काम करते हुए बाढ़ जैसी आपदा को रोकने में एक प्राकृतिक बफर का काम करते है।
वर्ष 2014 में फ्लोरिडा के डेलरे बीच के वकोदाहाची वेटलैंड्स में गैलिन्यूल एक चूजे को देखता हुआ। (© विलफ्रेडो ली)
कन्वेंशन ऑन वेटलैंड्स ऑफ इंटरनेशनल इंपोर्टेंस ( जिसे रमसार कन्वेंशन के नाम से जाना जाता है) के अनुसार, दुनिया में, कुल मिलाकर तटीय और अंतर्देशीय वेटलैंड्स करीब 121 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले हुए है जो कि लगभग कनाडा के आकार के बराबर है।
वेटलैंड्स में विश्व के 40 प्रतिशत जानवरों की प्रजाति रहती है और इन क्षेत्रों में हर साल 200 से ज्यादा मछलियों की नई प्रजाति का पता चलता है।
तटीय और अंतर्रदेशीय वेटलैंड्स अमेरिका के लगभग 5.5 प्रतिशत भूभाग पर विस्तारित हैं। पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) का आकलन है कि इसमें से 95 प्रतिशत वेटलैंड्स में स्वच्छ पानी है, जबकि शेष 5 प्रतिशत समुद्री या मुहाने के वेटलैंड्स में आता है।
लेकिन रमसार कन्वेंशन का यह भी आंकलन है कि, दुनिया भर में सन 1700 से लेकर करीब 90 प्रतिशत वेटलैंड्स खत्म हो चुके हैं और जो बचे भी हैं, उनके वनों के मुकाबले तीन गुना तेजी से खत्म होने का खतरा है।
वर्ष 1987 में न्यू जर्सी राज्य ने फ्रेश वॉटर वेटलैंड्स प्रोटेक्शन एक्ट को पारित किया गया, जिसका मकसद, ‘‘इन क्षेत्रों में अचानक, अनावश्यक या अवांछनीय परिवर्तन या गड़बड़ी को रोकना था ताकि ताजे पानी की शुद्धता और उपलब्धता को संरक्षित रखा जा सके।’’ यह आंशिक रूप से मुहानों की रक्षा करने और ऐसी विकास परियोजनाओं पर अमल को रोकने के लिए था, जिससे इन क्षेत्रों में विविध पारिस्थितिकी तंत्र के फलने-फूलने की व्यवस्था के नष्ट होने का खतरा था।
अमेरिका में पाया जाने वाला सबसे छोटा कछुआ ‘‘बॉग टर्टेल’’ न्यू जर्सी के वेटलैंड्स में रहता है। फ्रेशवॉटर वेटलैंड्स प्रोटेक्शन एक्ट और 1997 के लुप्तप्राय प्रजाति रिकवरी एक्ट के नियमन को धन्यवाद दिया जाना चाहिए जिसके कारण अमेरिका की फिश एंड वाइल्डलाइफ़ सर्विस ने इन छोटे जीवों के संरक्षण का बीड़ा उठाया।
बॉयंटन बीच, फ्लोरिडा के ग्रीन के नेचर सेंटर और वेटलैंड्स में एक पिग फ्रॉग (© सूजी मास्ट) मुश्किल से 10 सेंटीमीटर लंबा बग टर्टल उत्तरी अमेरिका में पाया जाने वाला सबसे छोटा कछुआ है। (यूएसएफडब्लूएस-रोसी वॉलुनास)
सभी निचले 48 राज्यों में ़फ्लोरिडा में सबसे अधिक प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले वेटलैंड्स हैं। राज्य पुरानी गंदे जल क्षेत्र संपत्ति को भी वेटलैंड्स संरक्षित क्षेत्रों में विकसित कर रहा है।
पाम बीच काउंटी वॉटर युटिलिटी विभाग ने 20 हेक्टेयर की पुरानी अपशिष्ट जल संपत्ति को वेटलैंड्स संरक्षित क्षेत्र में बदल दिया। 1996 में खोले गए वाकोदाहाची वेटलैंड्स के संरक्षित क्षेत्र में पाई जाने वाली 178 पक्षियों की प्रजातियां पक्षी प्रेमियों को देखने को मिलेंगीं।
निचले 48 राज्यों में मिनेसोटा में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वेटलैंड क्षेत्र पाया जाता है। राज्य अपने वेटलैंड्स का संघीय, राज्य और स्थानीय कानूनों के हिसाब से संरक्षण करता है। 1972 का क्लीन वॉटर एक्ट संघीय क्षेत्र के क्षेत्राधिकार वाले वेटलैंड्स का नियमन करता है जबकि मिनेसोटा वेटलैंड्स कंजरवेशन एक्ट निजी जल क्षेत्रों का नियमन और संरक्षण करता है।
मिनेसोटा के वेटलैंड्स वन्यजीव क्षेत्र मे एक मादा मलार्ड बतख अपने बच्चों के साथ तैरती हुई। (© शटरस्टॉक )
पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) के अनुसार, ‘‘वेटलैंड्स समूचे परिदृश्य की एक महत्वपूर्ण विशेषता हैं जो मानव, मछलियों और वन्यजीवन को तमाम तरह की फायदेमंद सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। ये अनमोल कार्य वेटलैंड्स की अनूठी प्राकृतिक विशेषताओं का परिणाम हैं।’’
आलेख सौजन्य: शेयर अमेरिका
टिप्पणियाँ