ऐसा कौनसा अवकाश है जिसे हर कोई उत्सव की तरह से मना सकता है? अमेरिका में, एक ऐसा ही मौका है स्वतंत्रता दिवस का जो हर साल 4 जुलाई को खानपान और आतिशबाजी के साथ मनाया जाता है।
जुलाई 2019
वेवलैंड, मिसिसिपी में पिता-पुत्री 4 जुलाई का आनंद उठाते हुए। फोटोग्राफः ©एपी इमेजेज
नौजवान हो या बुजुर्ग, जन्मदिन की यह पार्टी सबके लिए हैं। मेला-मैदानों, पार्कों, समुद्रतटों, सड़कों या फिर लोगों के घरों के पीछे की जगहों पर कहीं भी इसे आयोजित किया जा सकता है। यह अवसर 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस का- अमेरिका का जन्मदिवस।
3 जुलाई, 1776, को इस प्रत्याशा के साथ कि कॉंटिनेंटल कांग्रेस स्वतंत्रता के घोषणापत्र को स्वीकार कर रही है, जॉन एडम्स ने अपनी पत्नी को लिखा, ‘‘इस दिन को आने वाली पीढियां, एक महान वार्षिक उत्सव के रूप में मनाएंगी। इस दिवस को अब से लेकर आने वाले वक्त में हमेशा धूमधाम के साथ परेड निकाल कर, शो, खेलों के आयोजन, बंदूकों की सलामी, घंटियों, बोनफायर और रोशनी के साथ इस महाद्वीप के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक मनाया जाना चाहिए।’’
इस दिन के उत्सव के दौरान आयोजित होने वाले पिकनिक और कुकआउट में अमेरिकी ध्वज ऊंचाई पर लहराते हैं जो हर किसी को अमेरिकी राष्ट्रगान ‘‘द स्टार-स्पैंगल्ड बैनर’’ की याद दिलाते हैं। यह गान और ध्वज अमेरिकी उम्मीदों और बाधाओं के खिलाफ दृढ़ता का प्रतिनिधित्व करते हैं।
ऊंची इमारतों में चार जुलाई को आयोजित होने वाली पार्टियों से मेहमानों को ऐसे आयोजनों का विहंगम दृश्य देखने का मौका मिलता है। अमेरिका ने इन उत्सवों में आतिशबाजी का चलन 1777 से तब शुरू किया जब फिलाडेल्फिया ने स्वतंत्रता दिवस की पहली वर्षगांठ मनाई और इंडिपेडेंस हॉल पर उसका प्रदर्शन किया।
अमेरिकियों को परेड पसंद है, और संभवत: साल के किसी और दिन के मुकाबले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये सबसे ज्यादा होती हैं। मार्चिंग बैंड हो या घुड़सवार दल कोई भी इसमें शामिल हो सकता है। जो लोग परेड में शामिल नहीं होते हैं, वे परेड में शामिल लोगों का उत्साह बढ़ा सकते हैं। चार जुलाई, एक सामुदायिक उत्सव है जिसे अक्सर पड़ोस की पूल पार्टियों, प्रतियोगिताओं और बारबेक्यू के साथ मनाया जाता है। यहां तक कि छोटे शहरों में अपनी परेडों और आतिशबाजी का आयोजन किया जाता है।
बेसबॉल और स्वतंत्रता दिवस का कुछ उसी तरह से गठजोड़ है जैसे हॉट डॉग और बन का। यह खेल गृह युद्ध के बाद न्यू यॉर्क से देश के बाकी हिस्सों में भी खूब लोकप्रिय हो गया और इससे राष्ट्र को एकजुट करने में काफी मदद मिली।
स्वतंत्रता दिवस पर खूब सारे संगीत कार्यक्रमों का आयोजन होता है। जैज़ से लेकर, कंट्री म्यूज़िक, शास्त्रीय और रॉक एंड रोल- संगीत के इन आयोजनों में अमेरिका की सांस्कृतिक परंपराओं की विविधता की झलक देखने को मिलती है। स्वतंत्रता के दिवस मौके पर अक्सर, आर एंड बी, रॉक एंड रोल और चैकोवस्की ‘‘1812 ओवरट्युअर’’ को समापन समारोह के दौरान असली तोपों की सलामी के बीच सुना जाता है। नौसेना के पोतों ने एक बार ग्रैंड सैल्यूट देते हुए अपनी तोपें दागी थीं : लेकिन आज की बात करें तो अब ड्रमों के जरिए उन तोपों की आवाज की नकल ज्यादा चलन में है।
पाठ्यसामग्री: सौजन्य शेयरअमेरिका
टिप्पणियाँ